Tuesday, June 24, 2025
spot_img
spot_img

Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी से राहत! 11 जून से बारिश की संभावना, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी से राहत! 11 जून से बारिश की संभावना, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और उमस से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 जून से वर्षा की गतिविधियों में तेजी आएगी, जिससे अधिकतम तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। 15 जून के आसपास प्रदेश में व्यापक बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 58 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर पर सक्रिय है। इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण गंगेटिक पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा के ऊपर 1.5 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

10 जून को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ अंधड़ और वज्रपात की भी आशंका है। हालांकि, अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।

आज कैसा रहेगा मौसम

सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस, माना में 40.5 डिग्री, बिलासपुर में 41.7 डिग्री, पेंड्रारोड में 40.8 डिग्री, अंबिकापुर में 38.3 डिग्री, जगदलपुर में 35 डिग्री और दुर्ग में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान रायपुर में 28.1 डिग्री, माना में 28.3 डिग्री, बिलासपुर में 29 डिग्री, पेंड्रारोड में 26 डिग्री, अंबिकापुर में 26.1 डिग्री, जगदलपुर में 25.4 डिग्री और दुर्ग में 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मे फ्री कैंप का फायदा उठायें 29 जून 2025 – सुबह 10 बजे से ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी...

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मे फ्री कैंप का फायदा उठायें 29 जून 2025 - सुबह 10 बजे से ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी जांच रिपोर्ट...