LATEST ARTICLES

राज्योत्सव-2025 का आयोजन मिनी स्टेडियम महासमुंद में 2 से 4 नवंबर तक मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लोकसभा महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी होंगी शामिल कलेक्टर श्री लंगेह ने तैयारियों का लिया जायजा

राज्योत्सव-2025 का आयोजन मिनी स्टेडियम महासमुंद में 2 से 4 नवंबर तक मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लोकसभा महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी होंगी शामिल कलेक्टर श्री लंगेह ने तैयारियों का लिया जायजा

महासमुंद/ राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष राज्योत्सव-2025 का आयोजन महासमुंद जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया जाएगा। यह आयोजन जिला मुख्यालय मिनी स्टेडियम, महासमुंद में 02 से 04 नवम्बर 2025 तक संपन्न होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लोकसभा महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी शामिल होंगी। उद्घाटन समारोह रविवार 02 नवम्बर 2025 को सायं 5:00 बजे से प्रारंभ होगा।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला अधिकारियों ने आज शाम मिनी स्टेडियम पहुंचकर राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोजन हेतु तैयारियां आपसी समन्वय के साथ कल तक पूर्ण कर लेवें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

राज्योत्सव में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा 25 वर्षों की विकास यात्रा और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने हेतु आकर्षक प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति, गीत, नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार सहित आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, गौरव और विकास की झलक का आनंद लें।

महासमुंद/मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण हेतु जिले में हेल्प डेस्क और आईटी डेस्क की स्थापना

महासमुंद/मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण हेतु जिले में हेल्प डेस्क और आईटी डेस्क की स्थापना

महासमुंद/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय कुमार लंगेह द्वारा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला तथा तहसील एवं उप तहसील स्तर पर मतदाता हेल्प डेस्क एवं आईटी डेस्क की स्थापना की गई है तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन डेस्कों के माध्यम से मतदाताओं को नाम जोड़ने, सुधार कराने, स्थानांतरण अथवा विलोपन जैसी प्रक्रियाओं में सहायता प्रदान की जाएगी।

जिला स्तर के हेल्प डेस्क में खेमराज साहू, नीरज कुमार साहू एवं आशिष साहू की ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे। आईटी डेस्क में डेटा एंट्री ऑपरेटर अमित कुमार साहू और सहायक ग्रेड 3 कविश देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है।

तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क के लिए नियुक्त कर्मचारियों में तहसील सरायपाली में रवि कुमार बेहरा, पटवारी एवं चुडामणी चौधरी सहायक शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। बसना तहसील में नरेश कुमार जगत पटवारी और मुकेश कुमार सहायक शिक्षक को जिम्मेदारी दी गई है।

बागबाहरा तहसील में लुकेश कुमार यादव पटवारी और गिरजा राठिया सहायक वर्ग 3 की ड्यूटी लगाई गई है। पिथौरा तहसील में लक्ष्मी नारायण नायक पटवारी और केशव नंदन सहायक ग्रेड 3 को नियुक्त किया गया है। कोमाखान में पंकज तरक पटवारी तथा ईश्वर प्रकाश नर्मदा, सहायक वर्ग-3 की ड्यूटी लगाई गई है। महासमुंद तहसील में लक्ष्मण ध्रुव पटवारी और अनिता साहू डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कार्यरत रहेंगे।

इसी तरह उप तहसील तुमगांव में शिवकुमारी मार्कण्डे पटवारी तथा सुनिता शर्मा, सहायक वर्ग 2 को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटेवा में तारेन पटेल पटवारी और सविता गेदाम नियुक्त हैं। वहीं झलप में वैभव साहू पटवारी एवं बंशी बांधे, सहायक वर्ग-3 को हेल्प डेस्क का कार्य सौंपा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों को समयबद्ध एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

महासमुन्द/प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन पर सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने जिले में शाम 5 से 7 बजे तक शराब बिक्री प्रतिबंधित

महासमुन्द/प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन पर सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने जिले में शाम 5 से 7 बजे तक शराब बिक्री प्रतिबंधित

महासमुंद/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आगमन नवा रायपुर, अटल नगर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में होना प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

लोकहित में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले की हाईवे से सटी मदिरा दुकानों को निर्धारित समय में बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें जिले की कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान घोड़ारी, कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान तुमगांव, कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान पटेवा-जोगीडीपा, देशी/विदेशी मदिरा दुकान झलप, देशी/विदेशी मदिरा दुकान पिथौरा एवं देशी/विदेशी मदिरा दुकान सरायपाली में 1 नवम्बर 2025 को शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक शराब बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। आबकारी विभाग द्वारा संबंधित दुकान संचालकों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ : डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी के मोबाइल PV APP सत्यापन की समयसीमा बढ़ी

छत्तीसगढ़ : डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी के मोबाइल PV APP सत्यापन की समयसीमा बढ़ी

छत्तीसगढ़ किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी के मोबाइल PV APP सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब यह प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 के स्थान पर 30 नवम्बर 2025 तक जारी रहेगी।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने इस निर्णय को किसानों के हित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को डिजिटल प्रणाली के माध्यम से और अधिक पारदर्शिता तथा सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

खाद्य विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, PV APP के माध्यम से फील्ड सत्यापन उपरांत प्रविष्टियों में संशोधन की प्रक्रिया अब निर्धारित नई तिथि तक की जा सकेगी।

मंत्री श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जिलों में गिरदावरी एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य समयसीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं, ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

 

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय गणित एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता बसना में संपन्न विकासखंड बसना के 30 संकुलों से 130 विद्यार्थियों ने लिया उत्साहपूर्ण हिस्सा 

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय गणित एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता बसना में संपन्न विकासखंड बसना के 30 संकुलों से 130 विद्यार्थियों ने लिया उत्साहपूर्ण हिस्सा

महासमुंद, 31 अक्टूबर 2026। बच्चों में गणित एवं विज्ञान विषयों के प्रति रुचि और जिज्ञासा विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय गणित एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बसना विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल बड़े टेमरी में किया गया। यह आयोजन कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री विनय कुमार लंगेह से प्राप्त निर्देशानुसार, श्री हेमंत कुमार नंदनवार के समन्वय तथा जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, डीएमसी रेखराज शर्मा के सहयोग से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।प्रतियोगिता में विकासखंड बसना के 30 संकुलों से कुल 130 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को तीन चरणों में आयोजित किया गया — 1️⃣ लिखित परीक्षा, 2️⃣ मोबाइल के माध्यम से गूगल प्रश्नोत्तरी, तथा 3️⃣ केबीसी शैली में हॉट सीट राउंड।

तीसरे चरण में तकनीकी शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर तैयार किए गए बजर सिस्टम के माध्यम से रोचक ऑडियो-वीडियो राउंड संपन्न हुआ। इसमें ‘ज्ञान गंगा रैपिड फायर’, ‘ज्ञान अमृत सही-गलत’ और ‘बजर राउंड’ जैसे रोचक चरण रखे गए, जिनमें गणित, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा महासमुंद श्री रेखराज शर्मा, एपीसी संपा बोस एवं एपीसी ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री शर्मा ने क्विज के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के नवाचारी प्रयास बच्चों में रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करते हैं।” उन्होंने नवाचारी टीम बसना की प्रशंसा करते हुए आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी भी सौंपी।

एपीसी संपा बोस ने नवाचार आधारित शैक्षणिक गतिविधियों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ाते हैं। वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे ने कहा कि नई तकनीकों के माध्यम से छात्र अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार कर रहे हैं। अनिल सिंह साव (विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक) ने विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का सफल संचालन अमित चौरसिया द्वारा किया गया। निर्णायक एवं तकनीकी टीम में चंद्रकांत चौरसिया, लक्ष्मीधर प्रधान, रोहित शर्मा, प्रेमचंद साव, डिजेन्द्र कुमार कुर्रे, कृष्ण कुमार नायक, शैलेंद्र नायक, वीरेंद्र चौधरी आदि का विशेष योगदान रहा।

विजेता विद्यार्थियों की सूची :प्रारंभिक स्तर – विज्ञान विषय1️⃣ जोसन मांझी – पूर्व माध्यमिक शाला कुदारीबाहरा 2️⃣ रंजीता यादव – पूर्व माध्यमिक शाला बिछियां बरोली 3️⃣ दानेश्वर साहू – पूर्व माध्यमिक शाला बड़े साजापाली( माध्यमिक स्तर गणित से)  1️⃣ प्रेम साहू – कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बड़े साजापाली 2️⃣ कुमोलिनी निषाद – पूर्व माध्यमिक शाला कुदारीबाहरा 3️⃣ अनिल चौहान – पूर्व माध्यमिक शाला दुर्गापाली.(माध्यमिक स्तर – विज्ञान विषय )1️⃣ हितेश पटेल – पीएम श्री सेजेस बसना 2️⃣ हेमा साव – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरोली 3️⃣ रोशनी राणा – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर (माध्यमिक विद्यालय गणित से)1️⃣ खुशी विशाल – पीएम श्री सेजेस बसना 2️⃣ सोहन डड़सेना – हाई स्कूल बड़े टेमरी 3️⃣ गीतांजली निर्मलकर – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चनाट

प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को जिला परियोजना समन्वयक रेखराज शर्मा, एपीसी संपा बोस और एपीसी ध्रुव द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ये सभी विजेता विद्यार्थी आगामी जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता महासमुंद में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअल गृह प्रवेश, महासमुंद जिले के 16,982 हितग्राही होंगे लाभान्वित

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअल गृह प्रवेश, महासमुंद जिले के 16,982 हितग्राही होंगे लाभान्वित

महासमुंद/छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेशभर में भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह अटल नगर, रायपुर में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 3.5 लाख से अधिक हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश कराएंगे।

इसी क्रम में महासमुंद जिले के 16,982 हितग्राही भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिनके आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा।कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित घरों को दीयों, रंगोली और पारंपरिक सजावट से सजाया जाएगा। हितग्राहियों को “खुशियों की चाबी”, आभार पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।

इस आयोजन की तैयारी कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार के मार्गदर्शन में की गई है। प्रशासन द्वारा इसे जनभागीदारी और उल्लास के साथ मनाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। राज्य सरकार का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से ग्रामीणों को पक्का मकान उपलब्ध कराकर उन्हें सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है। यह आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

महासमुंद/राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ लेकर एकता और अखंडता के संकल्प का किया गया स्मरण सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज विविध कार्यक्रम

महासमुंद/राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ लेकर एकता और अखंडता के संकल्प का किया गया स्मरण सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज विविध कार्यक्रम

महासमुंद/भारत के लौह पुरुष एवं देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज 31 अक्टूबर को प्रदेश में “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया जाएगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा इस दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज जिले के शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और स्थानीय निकायों में पूर्वान्ह 10.30 बजे राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आज कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई। इसी तरह अलग अलग शैक्षणिक संस्थान, आश्रम, छात्रावास, महाविद्यालय और कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। इसके साथ ही “रन फॉर यूनिटी”, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, एकता पर आधारित प्रदर्शनियाँ, युवा रैलियाँ तथा जन-जागरूकता कार्यक्रम पूरे वर्ष भर अक्टूबर 2025 से अक्टूबर 2026 तक आयोजित किए जाएंगे, जिससे सरदार पटेल के योगदान और राष्ट्रीय एकता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।

कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी विभागों, जिलों और शासकीय संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर निर्धारित गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि सरदार पटेल के आदर्शों और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संदेश को जन-सामान्य तक प्रभावी रूप से पहुँचाया जा सके।

महासमुंद/तेंदुकोना युवक पर लोहे की रॉड से हमला, गर्दन व पैर में आई चोट — पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद में मारपीट

महासमुंद/तेंदुकोना युवक पर लोहे की रॉड से हमला, गर्दन व पैर में आई चोट — पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद में मारपीट

महासमुंद, 30 अक्टूबर 2025।तेंदुकोना निवासी एक युवक पर पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में उसके रिश्तेदार ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस घटना में युवक को गर्दन, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। घायल युवक ने मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है।

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा 8वीं तक शिक्षित है और कृषि मजदूरी करता है। 29 अक्टूबर की शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच, जब उसके माता-पिता रिश्तेदार के घर छठ्ठी कार्यक्रम में गए हुए थे, वह अपनी पत्नी मोनिका और बहन चंद्रिका के साथ घर पर था। इसी दौरान उसका बुआ का लड़का राज लोहिया घर के पास आया और पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर गाली-गलौज करने लगा।

जब युवक ने उसे गाली देने से मना किया और कहा कि पिता के आने पर बात करे, तब राज लोहिया ने गुस्से में आकर कहा — “आज तुझे जान से मार दूंगा!” — और धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसने लोहे की रॉड से गर्दन, हाथ और पैर पर हमला कर दिया और घसीटते हुए लात-घूसे भी मारे।

शोर सुनकर पत्नी और बहन ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। घायल युवक ने पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी। परिवार के सलाह-मशविरा के बाद अगले दिन थाना पहुंचकर उसने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस तेंदुकोना ने आरोपी राज लोहिया के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

लोकनाथ बारीक बने विशिष्ट अतिथि, मोहंदा में सांसद खेल महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

लोकनाथ बारीक बने विशिष्ट अतिथि, मोहंदा में सांसद खेल महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

महासमुंद, 31 अक्टूबर 2025।ग्राम मोहंदा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में आज खेल भावना और उत्साह का शानदार संगम देखने को मिला। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिले के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिला पंचायत महासमुंद के सभापति श्री लोकनाथ बारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना जैसे मूल्य जीवन में विकसित होते हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री त्रिलोचन पटेल, भाजपा नेत्री श्रीमती सरला कोसरिया, मंडल अध्यक्ष केदुआ श्री दण्डधर साव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल, तथा जनपद सदस्य श्री उद्धव नन्द जी भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर बल दिया।

ग्राम मोहंदा के मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों — कबड्डी, दौड़, वॉलीबॉल, लंबी कूद आदि में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने उमंग और जोश के साथ शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत एवं आयोजन समिति द्वारा किया गया। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी अतिथियों ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों को बधाई दी।

महासमुंद : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप — महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट, तीन पर कार्रवाई की मांग

महासमुंद : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप — महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट, तीन पर कार्रवाई की मांग

महासमुंद। वार्ड नंबर 12 लालदाडी पारा में एक महिला के साथ मामूली विवाद को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि वह कक्षा 10वीं तक शिक्षित है और गृहणी कार्य करती है। दिनांक 30 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 7 बजे वह नल में पानी भरने गई थी। इसी दौरान पड़ोसी लक्ष्मी श्रीवास्तव ने उसके बच्चे सिद्धार्थ पर आरोप लगाया कि उसने नाली में पेशाब किया है और बदबू आ रही है। इसी बात को लेकर लक्ष्मी श्रीवास्तव ने उसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

महिला के मना करने पर भी लक्ष्मी श्रीवास्तव गाली-गलौज करती रही। कुछ ही देर में प्रभा श्रीवास्तव और खुशबू श्रीवास्तव भी मौके पर आ गईं और पुरानी रंजिश के चलते तीनों ने मिलकर महिला को मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्के से मारपीट की।

पीड़िता के अनुसार, मारपीट के दौरान उसके दाहिने हाथ, छाती और पीठ में चोटें आईं। घटना को उसके पति सन्नी श्रीवास्तव और अमित बघेल ने देखा और बीच-बचाव किया। महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत जांच प्रारंभ कर दी है।