LATEST ARTICLES

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य जानिए कैसा होगा आपका आज का दिन 

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य जानिए कैसा होगा आपका आज का दिन

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻शनिवार, ०६ दिसम्बर २०२५🌻,सूर्योदय: 🌄 ०७:०६,सूर्यास्त: 🌅 ०५:२९,चन्द्रोदय: 🌝 १८:३५,चन्द्रास्त: 🌜०८:३२,अयन 🌘 दक्षिणायणे (दक्षिण गोले) ऋतु: 🌳 हेमन्त,शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु),विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी),मास 👉 पौष ,पक्ष 👉 कृष्ण , तिथि 👉 द्वितीया (२१:२५ से तृतीया),नक्षत्र 👉 मृगशिरा (०८:४८ से आर्द्रा, ३०:१३ से पुनर्वसु),योग 👉 शुभ (२३:४६ से शुक्ल),प्रथम करण 👉 तैतिल (११:०७ तक),द्वितीय करण 👉 गर (२१:२५ तक)

पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य एम ए संस्कृत हस्तरेखा वास्तु शास्त्र भूमि भवन में वास्तु दोष निवारण पारिवारिक जीवन में तनाव बच्चों को पढ़ाई में मन नहीं लगता विवाह विलम्ब राज़ योग भाग्योदय व्यापार व्यवसाय में वृद्धि जन्म कुंडली निर्माण कालसर्प योग मांगलिक योग पितृ दोष निवारण भविष्य में होने वाले घटनाक्रम की जानकारी विदेश यात्रा पति-पत्नी में मतभेद प्रेम प्रसंग में सफलता ज्योतिष परामर्श ज्योतिष कार्यालय जोगनीपाली तहसील पोस्ट थाना सरायपाली जिला महासमुंद 9926826570 फोन पेय 8889391334

गोचर ग्रहा: ॥ सूर्य 🌟 वृश्चिक ,चंद्र 🌟 मिथुन ,मंगल 🌟 वृश्चिक (अस्त, पश्चिम , मार्गी),बुध 🌟 वृश्चिक (उदित, पूर्व, मार्गी ),गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, वक्री),शुक्र 🌟 वृश्चिक (उदित, पश्चिम, मार्गी),शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, मार्गी),राहु 🌟 कुम्भ ,केतु 🌟 सिंह

शुभाशुभ मुहूर्त विचार: अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४७ से १२:२८,अमृत काल 👉 २१:१८ से २२:४३, द्विपुष्कर योग 👉 ०६:५९ से ०८:४८, विजय मुहूर्त 👉 १३:५१ से १४:३२, गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:१४ से १७:४२, सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:१७ से १८:३९, निशिता मुहूर्त 👉 २३:४१ से २४:३६, राहुकाल 👉 ०९:३४ से १०:५१, राहुवास 👉 पूर्व, यमगण्ड 👉 १३:२५ से १४:४२,वोदुर्मुहूर्त 👉 ०६:५९ से ०७:४०,होमाहुति 👉 चन्द्र (०८:४८ से मंगल)दिशाशूल 👉 पूर्व, अग्निवास 👉 आकाश , चन्द्र वास 👉 पश्चिम, शिववास 👉 सभा में (२१:२५ से क्रीड़ा में)

चौघड़िया विचार☄॥ दिन का चौघड़िया ॥ १ – काल २ – शुभ ३ – रोग ४ – उद्वेग ५ – चर ६ – लाभ ७ – अमृत ८ – काल ॥रात्रि का चौघड़िया॥ १ – लाभ २ – उद्वेग ३ – शुभ ४ – अमृत ५ – चर ६ – रोग ७ -काल ८ – लाभ नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।

शुभ यात्रा दिशा: पश्चिम-दक्षिण (वाय विन्डिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)तिथि विशेष: बुध वृश्चिक में २०:२५ से, विवाहादि मुहूर्त धनु ल० (प्रातः ०८:०७ से ०८:२९ तक), नींव खुदाई एवं गृहारम्भ मुहूर्त+गृह प्रवेश मुहूर्त+व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०८:२१ से ०८:४७ तक, वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त दोपहर १२:१७ से सायं ०४:०३ तक आदि।

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण : आज ०८:४८ तक जन्मे शिशुओ का नाम मृगशिरा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (की) नामाक्षर से तथा इसके बाद ३०:१३ तक जन्मे शिशुओ का नाम आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (कु, घ, ड, छ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूनर्वसु नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार (के) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

उदय-लग्न मुहूर्त: वृश्चिक – २९:२९ से ०७:४८, धनु – ०७:४८ से ०९:५२, मकर – ०९:५२ से ११:३३,कुम्भ – ११:३३ से १२:५९, मीन – १२:५९ से १४:२२, मेष – १४:२२ से १५:५६, वृषभ – १५:५६ से १७:५१, मिथुन – १७:५१ से २०:०६,कर्क – २०:०६ से २२:२७, सिंह – २२:२७ से २४:४६+, कन्या – २४:४६+ से २७:०४+,तुला – २७:०४+ से २९:२५+

पञ्चक रहित मुहूर्त: मृत्यु पञ्चक – ०६:५९ से ०७:४८, अग्नि पञ्चक – ०७:४८ से ०८:४८, शुभ मुहूर्त – ०८:४८ से ०९:५२, रज पञ्चक – ०९:५२ से ११:३३, शुभ मुहूर्त – ११:३३ से १२:५९, पञ्चक – १२:५९ से १४:२२, रज पञ्चक – १४:२२ से १५:५६, शुभ मुहूर्त – १५:५६ से १७:५१

चोर पञ्चक – १७:५१ से २०:०६, शुभ मुहूर्त – २०:०६ से २१:२५, रोग पञ्चक – २१:२५ से २२:२७, शुभ मुहूर्त – २२:२७ से २४:४६+, मृत्यु पञ्चक – २४:४६+ से २७:०४+, अग्नि पञ्चक – २७:०४+ से २९:२५+, अग्नि पञ्चक – २९:२५+ से ३०:१३+, शुभ मुहूर्त – ३०:१३+ से ३१:००+

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ): आज के दिन परिस्थितियां पहले से बेहतर बनेगी। आज आप किसी भी हालत में समझौता करने के पक्ष ने नही रहेंगे चाहे नुकसान ही क्यो ना हो। दिनचर्या कुछ मामलों को छोड़ सुव्यवस्थित रहेगी। काम धंधा भी मध्यान बाद अकस्मात गति पकड़ेगा लेकिन स्वभाव में नरमी रखे किसी व्यावसायिक अथवा अन्य प्रतिस्पर्धी से गरमा गरमी होने का असर व्यापारिक प्रतिष्ठा पर होगा। धन की आमद आज सहज रूप से ही हो जाएगी फिर भी असंतुष्टि में भाग दौड़ करेंगे खर्च अनियंत्रित होंगे बचत ना के बराबर ही रहेगी। कन्या राशि के लोगो से बहस से बचे। घर मे किसी न किसी से रूठना मनाना लगा रहेगा संतान का सहयोग मिलेगा। गठिया अथवा जननेन्द्रिय संबंधित समस्या उभरेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो): आज का दिन पहले की तुलना में सुधार वाला रहेगा लेकिन आज धन की प्राप्ति केवल जोखिम लेकर ही हो सकेगी। कार्य क्षेत्र पर हानि के भय से जल्दी से कोई बड़ा निर्णय नही लेंगे भयभीत ना हो निसंकोच होकर किसी भी प्रकार का जोखिम विशेष कर निवेश करें वरना निकट भविष्य में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। व्यवसाय में आज किया निवेश तुरंत लाभ तो नही देगा लेकिन आने वाले दिनों में इसका सकारत्मक परिणाम अवश्य मिल सकेगा। धर्म कर्म टोन टोटको में भी रुचि रहेगी इनपर समय और अल्प धन भी व्यय होगा। भाई बंधु और स्त्री वर्ग का मिजाज चढ़ा रहेगा सतर्क रहकर व्यवहार करें। सेहत में कुछ ना कुछ नुक्स लगा रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा): आज के दिन आपका मन काल्पनिक दुनिया की सैर करेगा मन मे खयाली पुलाव पकाएंगे लेकिन कर्म करने में लचीले रहेंगे। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे उसकी सफ़लता असफ़लता किसी अन्य के हाथ मे रहेगी विशेष कर पति अथवा पति से बनाकर चले अन्यथा अंत समय मे सारी योजना रखी रह जायेगी। मध्यान के आस पास अकस्मात ही कही से धन की प्राप्ती होगी इसी से दैनिक खर्च के साथ भविष्य के खर्च चलाने पड़ेंगे इसलिए फिजूल खर्ची पर नियंत्रण लाये। आज व्यसन अथवा दुराचरण से बच कर रहे पारिवारिक मान हानि के साथ शारीरिक रूप से भी नुकसान देह रहेगा। कमर से नीचे के भाग में कोई नया रोग उभरने की संभावना है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो): आज के दिन आप सुनेंगे सबकी लेकिन करेंगे अपने ही मन की फिर भी आज व्यवसाय से आकस्मिक लाभ होने पर स्थिति बिगड़ने नही पाएगी दिन के आरंभ में जो लोग आपके निर्णयों के विरोध कर रहे थे सफर बाद वे ही समर्थन करते दिखेंगे। घर मे भाई बंधुओ से किसी पुश्तैनी अथवा व्यावसायिक बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। भागीदारी के कार्यो में निवेश से बचे अन्यथा हानि ही होगी इसके विपरीत एकल कार्यो में लाभ आवश्यकता से अधिक ही होगा। परिवार का वातावरण पल पल में बदलने पर असमंजस में रहेंगे संताने जिद पर अडेंगी मांगे मनवाकर ही शांत होंगी। मुह पर मीठा बोलने वालों से सतर्क रहें खास कर धनु एवं कुम्भ राशि जातको पर जल्दी से विश्वास ना करें। मानसिक संतुष्टि नही रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): आज का दिन बीते कल की तुलना में बेहतर रहेगा। समाज से सम्मान तो मिलेगा इसके लिए व्यस्तता से समय भी निकालना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय में भी प्रगति होगी लेकिन धन लाभ के समय आश्वाशन ही मिलने से निराश रहेंगे। पूजा पाठ के लिए समय कम ही मिलेगा फिर भी परोपकार के अवसर खाली नही जाने देंगे जरूरतमंदो को आप जितना हो सके उतना सहयोग करेंगे। व्यवसायी वर्ग कार्य स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करें निकट भविष्य में आगजनी अथवा अन्य किसी प्रकार से सामान अथवा आर्थिक क्षति होने की संभावना है। विरोधी पक्ष प्रबल रहेगा लेकिन परोपकार का पुण्य हानि नही होने देगा। संतानों अथवा घर के किसी सदस्य की गलत आदत से मन आहत होगा। घुटनो अथवा अन्य शारीरिक अंगों में निर्बलता रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो): आज के दिन आपमे धार्मिक भावनाए जागृत होंगी पूजा पाठ के लिए समय तो निकालेंगे लेकिन मन टोन टोटको पर ज्यादा विश्वाश करेगा लेकिन इनको करना ना करना एक बराबर ही है समय और धन की बर्बादी ही होगी। कार्य व्यवसाय से बीते दिनों की तुलना में लाभ में वृद्धि होगी। व्यवसाय में विस्तार के अवसर भी मिलेंगे परन्तु गलत मार्गदर्शन के कारण कर नही पाएंगे वर्तमान परिस्थित अनुसार आज काम मे विस्तार ना कर पाना अखरेगा लेकिन बाद में संतोष भी देगा। परिवार में बड़े बुजुर्गों से भाई बंधुओ को लेकर वैचारिक मतभेद रहेंगे। आवश्यक कार्य कल के लिए ना टाले संध्या बाद से सेहत में नरमी आने के कारण अधूरे रह सकते है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते): आज का दिन पिछले दिनो की अपेक्षा बेहतर रहेगा सेहत में सुधार अनुभव करेंगे। प्रातः काल से ही व्यवसाय अथवा किसी आवश्यक घरेलू कार्य में विलंब होने की चिंता रहेगी लेकिन दोपहर बाद सही कार्य स्वतः ही व्यवस्थित होने लगेंगे। कार्य क्षेत्र पर अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा लेकिन आज आप दिन के आरम्भ में जो भी योजना बनाएंगे उसमे आज नही तो कल सफलता अवश्य मिलेगी इसलिये मेहनत में कमी ना रखे। धन के व्यर्थ कार्यो पर खर्च को रोकने में असमर्थ रहने के कर आर्थिक कारणों से असंतुष्ट ही रहेंगे कल से परिस्थिति हर प्रकार से पक्ष में रहेगी। सरकार संबंधित उलझनों में फंसने की भी संभावना है अनैतिक कार्यो से दूर रहे। धर्म कर्म में कम रुचि रहेगी। घर की बड़ी महिलाओ से कहा सुनी हो सकती है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): आज के दिन परिस्थितियां उलझन में डालने वाली बन रही है। आज कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूप रेखा अवश्य बना कर चले साथ ही हानि लाभ की समीक्षा भी पहले ही कर ले अन्यथा समय और धन की बर्बादी हो सकती है। दिनचर्या दिशाहीन रहने के कारण जिस भी कार्य को करेंगे उसे बीच मे ही अन्य काम पड़ने पर छोड़ना पड़ेगा। व्यवसाय में भी लाभ के पास पहुचते पहुचते भ्रमित हो जाएंगे। संध्या के आस पास ही थोड़ा बहुत धन लाभ हो सकेगा। नौकरी वाले जातक आज जल्दी से काम करने के मूड में नही रहेंगे। घरलू खर्चो में संकीर्णता दिखाना कलह का कारण बनेगा। महिलाए ईर्ष्या भाव से ग्रसित रहेंगी किस्मत को दोष देंगी। अकस्मात यात्रा के योग बन रहे है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) :आज के दिन से आप काफी आशाएं लगा कर रहेंगे परन्तु एक समय मे अधिक कार्य करने पर मतिभ्रम का शिकार बनेंगे। कार्य व्यवसाय सामान्य रहेगा लेकिन आकस्मिक कार्य आने पर उचित समय नही दे पाएंगे अधीनस्थ सहकर्मियों का ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा। यात्रा की योजना दिन के आरंभ से ही बनेगी इस पर व्यर्थ खर्च भी करना पड़ेगा। घर मे संतान के कारण कोई नई परेशानी खड़ी होगी लेकिन उच्च पदस्थ लोगों का सहयोग मिलने से राहत मिल जाएगी सरकार संबंधित कार्य संध्या से पहले पूर्ण करने का प्रयास करे अन्यथा कुछ समय के लिये लंबित रह जायेगा। परिवार की महिलाए विशेष कर स्त्री वर्ग मानसिक तनाव से ग्रसित रहेंगी। कंधे कमर अथवा अन्य शारीरिक जोड़ो में दर्द रह सकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) :आज भी आपका हठीला स्वभाव बनते कार्यो में विलंब करेगा लोग आपसे व्यवहार तो करेंगे लेकिन केवल स्वार्थ पूर्ति के लिए ही अंदर से आदर का भाव नही रहेगा। कार्य क्षेत्र पर सहयोग की कमी रहेगी जिससे अधिकांश कार्य अपने ही बल करने ओढ सकते है। नौकरी पेशा लोग भी अधिकारियों से नाराजगी के चलते कार्यो को मनमाने ढंग से जल्दबाजी में करेंगे। धन की आमद आज जिस समय उम्मीद नही होगी तब अकस्मात ही होगी। आज विवेकी सोच रखें अन्यथा आने वाले दिनों में इसका अशुभ परिणाम अवश्य भोगना पड़ेगा। घर के सदस्य विशेष कर स्त्री अथवा संताने अपनी मांगे मनवाने के लिये अशांति फैलाएंगी इन्हें समय पर पूरा करे वरना आने वाले कल शांति से बैठना मुश्किल होगा। संध्या बाद किसी अरिष्ट की आशंका से मन भयभीत रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) :आज के दिन आप पिछली गलतियों से सीख लेकर ही सभी क्षेत्र पर व्यवहार करेंगे इससे मान सम्मान में वृद्धि के साथ ही नुकसान में भी कमी आएगी। कार्य व्यवसाय अथवा सामाजिक क्षेत्र पर विरोधियो के प्रति नरम व्यवहार रखना आज कुछ ना कुछ लाभ ही देकर जाएगा। आज की मेहनत निकट भविष्य में धन लाभ के नए मार्ग खोलेगी इसमे कमी ना रखे। आज भी धन लाभ आशानुकूल रहेगा फिर भी धन संबंधित प्रसंग आने पर दिमाग गर्म होगा इससे बचे। महिला वर्ग कार्य समय पर करेंगी लेकिन अहसान भी जताएंगी। भाई बंधुओ को आपके अथवा आपको उनसे उनके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी व्यवहारिक रहे ईर्ष्या बनते कामो की बिगाड़ेगी। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची): आज के दिन शांति से बिताने की आवश्यकता है आज आप स्थित को भांप कर ही व्यवहार करेंगे परन्तु सामने वाला आपकी परिस्थिति का खयाल नही करेगा धन सम्बन्धित मामले किसी ना किसी रूप में कलह का कारण बनेंगे इन्हें प्रेम से निपटाने का प्रयास करें। कार्य व्यवसाय से धन की आमद तो होगी लेकिन कोई न कोई खर्च लगा रहने से संध्या बाद हाथ खाली ही रह जायेगा। पति पत्नी की घरेलू कलह बाहर के लोगो तक न पहुचे इसका विशेष ध्यान रहे लोग सुलझाने की जगह आनंद लेंगे। संतानो का व्यवहार भी अनापेक्षित रहने से अंदर ही अंदर परेशान रहेंगे कहल बढ़ने के डर से विरोध भी नही कर पाएंगे। सेहत ठीक ही रहेगी। मध्य रात्रि बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा।

महासमुंद/राज्य स्तरीय खो खो चैंपियनशिप हेतु महासमुंद जिले की टीम रवाना

महासमुंद/राज्य स्तरीय खो खो चैंपियनशिप हेतु महासमुंद जिले की टीम रवाना

महासमुंद/ 11वीं राज्य स्तरीय ओपन खो खो फेडरेशन जूनियर आयु वर्ग बालक/बालिका का आयोजन छत्तीसगढ़ खो खो एमेच्योर संघ एवं राजनांदगांव खो खो संघ के संयुक्त तत्वाधान में 5 से 7 दिसंबर 2025 तक लाटमेटा राजनांदगांव में आयोजित है। जिसमें राज्य भर की जूनियर खो खो बालक बालिका की टीम शामिल होंगे। इसी तारतम्य में महासमुंद जिला की खो खो जूनियर बालक बालिका के टीम शामिल होने के लिए जा रही है। खो खो दल का रवानगी जिला खो खो संघ के अध्यक्ष श्री बादल मक्कड़ एवं जिला स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष श्री येतराम साहू, अध्यक्ष जिला एथलेटिक संघ महासमुंद श्री पंकज चंद्राकर के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर जिला खो खो संघ के सचिव श्री पुरुषोत्तम ध्रुव, सहसचिव श्री मिथिलेश दीवान, कोषाध्यक्ष श्री हिरेंद्र साहू, श्री कामता साहू, श्री रेखराम ध्रुव, श्री लोकेश मांझी, श्री मदन चौधरी उपस्थित रहे।

महासमुंद/राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती, 19 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

महासमुंद/राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती, 19 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

महासमुंद/ पंचायत संचालनालय, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत Revamped राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें संकाय सदस्य डीपीआरसी एवं लेखापाल के एक-एक पद शामिल है। यह भर्ती छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 एवं पंचायत संचालनालय द्वारा जारी मार्गदर्शिका के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत नंदनवार ने बताया कि अभ्यर्थी 19 दिसम्बर 2025 सायं 5ः00 बजे तक अपने आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिला पंचायत महासमुंद के नाम से प्रेषित कर सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से, ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। रिक्त पदों, आवेदन पत्र के प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य विस्तृत जानकारी जिला महासमुंद की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in तथा कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं।

महासमुंद/आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा भंडारण एवं विक्रय पर कार्रवाई 163 प्रकरणों में 381.40 लीटर मदिरा एवं 1900 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त

महासमुंद/आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा भंडारण एवं विक्रय पर कार्रवाई 163 प्रकरणों में 381.40 लीटर मदिरा एवं 1900 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त

महासमुंद/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में अवैध मदिरा के भंडारण एवं विक्रय पर कड़ी निगरानी रखते हुए जिले के सभी आठ आबकारी वृत्तों में माह नवंबर 2025 में सतत् कार्रवाई की गई। आबकारी अधिकारी श्री सुनील सूर्यवंशी ने बताया कि आबकारी विभाग के प्रभारी अधिकारियों द्वारा नियमित गश्त एवं दबिश देने के परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 163 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें से धारा 34(2) के तहत 19 गैर-जमानती प्रकरण भी शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान देशी/विदेशी मदिरा, महुआ मदिरा तथा ओडिशा से लाई गई मदिरा कुल 381.40 लीटर तथा 1900 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है, जिसका कुल बाजार मूल्य 2 लाख 80 हजार 907 रुपए है।

जिले में आबकारी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रशासन द्वारा त्वरित शिकायत निवारण की व्यवस्था भी मजबूत की गई है। नागरिक अवैध मदिरा की बिक्री, परिवहन या निर्माण संबंधी किसी भी सूचना के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 07723-299317 तथा राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 14405 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त मनपसंद’ ऐप के माध्यम से भी शिकायतें ऑनलाइन भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

महासमुंद/रजत जयंती महोत्सव 2025 वन चेतना केंद्र कोडार में रजत जयंती वाटिका का निर्माण

महासमुंद/रजत जयंती महोत्सव 2025 वन चेतना केंद्र कोडार में रजत जयंती वाटिका का निर्माण

महासमुंद/ रजत जयंती महोत्सव 2025 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में वनमंडलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय के निर्देशन में आज ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन वन चेतना केंद्र, कोडार में किया गया। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में रजत जयंती वाटिका का निर्माण किया गया।

इस अवसर पर श्री गोविन्द सिंह उपवनमंडलाधिकारी महासमुन्द के मार्गदर्शन में श्री सियाराम कर्माकर परिक्षेत्र अधिकारी महासमुन्द, श्री गैंदराम जांगड़े सरपंच ग्राम पंचायत कौंआझर, श्री कुमार सिंह पटेल सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बांसकुड़ा, श्री श्यामकुमार ध्रुव उपसरपंच ग्राम पंचायत कौंआझर, वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रकृति प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी के नाम सिंदूरी प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में लखिया मांडले, सतीष पटेल, दीपक शर्मा, कौशल आडिल, रूपा चतुर्वेदी, रवि जोशी, उपेन्द्र सिदार, भूपेन्द्र दास, हीरामन साहू, मनोज देवांगन, वन चेतना केन्द्र, कोडार के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

पिथौरा/महासमुंद खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 सभी उपार्जन केंद्रों में अब तक कुल 1,64,161 मीट्रिक टन धान की खरीदी कुल 141 प्रकरणों में 22,530 क्विंटल धान जप्त

पिथौरा/महासमुंद खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 सभी उपार्जन केंद्रों में अब तक कुल 1,64,161 मीट्रिक टन धान की खरीदी कुल 141 प्रकरणों में 22,530 क्विंटल धान जप्त

पिथौरा/महासमुंद राज्य सरकार के मंशानुरूप महासमुंद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य पूरी ’पारदर्शिता, सुरक्षा और सुचारूता’ के साथ निरंतर जारी है। आज धान खरीदी का 16वां दिन है। जिले के 182 धान उपार्जन केंद्रों में आज दिनांक तक कुल 1,64,161 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है तथा आज 05 दिसम्बर को 212.92 टन धान की खरीदी की जाएगी। इस प्रकार आज शाम तक कुल खरीदी 1,64,374 टन पहुंच जाएगी। किसान समर्थन मूल्य पर धान का उचित दाम मिलने से उत्साहित है तथा किसानों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टोकन कटवाकर शांतिपूर्वक अपनी उपज विक्रय के लिए ला रहे हैं।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार खरीदी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन, सहकारिता, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। केंद्रों में किसानों की सुविधा हेतु ’स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, तौल उपकरणों की नियमित जांच सुनिश्चित की गई है। सभी उपार्जन केंद्रों में केंद्रीय मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से प्रतिदिन खरीदी का आंकड़ा ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण तुलाई, उचित व्यवस्था तथा किसानों को सुचारू सेवा सुनिश्चित की जा रही है। समितियों में धान की गिरदावरी (फसल पंजीयन) मिलान एवं सत्यापन का कार्य भी जारी है, ताकि अवैध विक्रय पर रोक लग सके। निगरानी दलों को 24×7 सक्रिय रखा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई किया जा सके। राइस मिलों को मिलिंग क्षमता के अनुसार धान उठाव, भंडारण और सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। भुगतान प्रक्रिया को तेजी से निपटाने के लिए बैंक व सहकारी समितियाँ समन्वय कर रही हैं। खरीदी केंद्रों से धान उठाव की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शिता से चलाने हेतु अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में अब तक अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं विक्रय से जुड़े 129 प्रकरण दर्ज किए गए। 12 राइस मिलों का भौतिक सत्यापन कर प्रकरण दर्ज किया गया है। कुल 141 प्रकरणों से संयुक्त टीम राजस्व, मंडी, सहकारिता एवं पुलिस विभाग द्वारा 22,530 क्विंटल धान जप्त किया गया है। जिसमें महासमुंद जिला छत्तीसगढ़ राज्य में अग्रणी स्थान पर है। जिले के प्रमुख मार्गों, अंतर्राज्यीय जांच चौकी, राइस मिलों और उपार्जन केंद्रों में लगातार निरीक्षण एवं चौकसी बढ़ा दी गई है।

इसी क्रम में आज पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा अलग-अलग प्रकरण में कुल 1362 कट्टा धान जप्त किया गया है। इनमें पिथौरा स्थित व्हाइट गोल्ड राइस मिल यूनिट 1 में 481 कट्टा अधिक धान पाए जाने पर जप्ती की कार्रवाई की गई। वहीं ग्राम सोनासिल्ली पिथौरा में महावीर ट्रेडर्स .महावीर साहू द्वारा 131 कट्टा अवैध धान भंडारण किए जाने पर संयुक्त टीम द्वारा मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए धान की जप्ती की गई। ग्राम जम्हर में श्यामदास के घर में लगभग 750 कट्टा रबी फसल धान का अवैध संग्रहण पाया गया। जिसे मंडी अधिनियम के तहत जप्त कर मंडी सचिव पिथौरा को सुपुर्द किया गया।

अमीन भर्ती परीक्षा 07 दिसम्बर को, जिले के 16 परीक्षा केन्द्रों में 4731 परीक्षार्थी शामिल होंगे कलेक्टर ने पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

अमीन भर्ती परीक्षा 07 दिसम्बर को, जिले के 16 परीक्षा केन्द्रों में 4731 परीक्षार्थी शामिल होंगे कलेक्टर ने पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

महासमुंद/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित अमीन भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार, 07 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। परीक्षा पूर्वाह्न 12ः00 बजे से दोपहर 02ः15 बजे तक एक पाली में सम्पन्न होगी। जिला मुख्यालय महासमुंद में कुल 16 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें जिले के 4731 परीक्षार्थी अपनी उपस्थिति देंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुचारू परीक्षा संचालन के लिए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज पर्यवेक्षकों एवं केंद्राध्यक्षों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, नोडल अधिकारी सहायक प्राध्यापक श्री अजय राजा एवं पर्यवेक्षक मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण सुनिश्चित किया जाए। प्रवेश द्वार पर व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार कड़ाई से चेकिंग व्यवस्था हो तथा प्रतिबंधित सामग्री बिल्कुल न ले जाने दी जाए। परीक्षार्थियों के प्रवेश, बैठने व्यवस्था एवं प्रश्नपत्र वितरण में समय पालन का विशेष ध्यान रखा जाए। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी, सुरक्षा बल, पेयजल व प्राथमिक उपचार जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध रहें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा प्रक्रिया में पूर्ण गंभीरता, पारदर्शिता और संयम का पालन कर परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि व्यापम द्वारा इस संबंध में परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को इन निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करने कहा है, ताकि परीक्षा दिवस में किसी प्रकार की असुविधा न हो। अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर लेने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे परीक्षा दिवस में उन्हें स्थान ढूँढ़ने में कोई कठिनाई न हो। कलेक्टर ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचे तथा अपना एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र अवश्य साथ रखें।

परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे व्यापम द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पहुँचे। ताकि फ्रिस्किंग तथा फोटो युक्त मूल पहचान पत्र से सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। चूंकि परीक्षा दोपहर 12ः00 बजे से शुरू होगी, इसलिए प्रवेश द्वार सुबह 11ः30 बजे बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।

अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनकर आने के निर्देश दिए हैं। काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी, तथा गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पूरी तरह वर्जित होंगे। सामान्य बिना पॉकेट स्वेटर की अनुमति है, जिसे सुरक्षा जांच के दौरान उतारकर दिखाना आवश्यक होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करने कहा गया है। अतिरिक्त सुरक्षा जांच के उपरांत ही उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति होगी। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में केवल चप्पल पहनकर आएं। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनना वर्जित है। सुरक्षा जांच के दौरान कोई छूट नहीं दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना प्रतिबंधित है। किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा उसकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में केवल काले या नीले रंग के बॉल प्वाइंट पेन लाने की अनुमति होगी।

सरायपाली/ अवैध मदिरा बिक्री पर आबकारी विभाग की कार्रवाई 12 बल्क लीटर महुआ मदिरा एवं 150 किलो महुआ लाहन जप्त

सरायपाली/ अवैध मदिरा बिक्री पर आबकारी विभाग की कार्रवाई 12 बल्क लीटर महुआ मदिरा एवं 150 किलो महुआ लाहन जप्त

सरायपाली ,महासमुंद/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी वृत्त सरायपाली, बसना एवं सांकरा की संयुक्त टीम द्वारा एक प्रकरण दर्ज करते हुए 12 बल्क लीटर अवैध महुआ मदिरा तथा 150 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया।

आबकारी अधिकारी श्री सुनील सूर्यवंशी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान थाना सरायपाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमपाली निवासी गौरीशंकर पांडे के कब्जे से 12 बल्क लीटर अवैध महुआ मदिरा तथा 150 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(ई), 34(2), 59(क) के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक मिर्जा जफर बेग एवं उपनिरीक्षक श्री हृदय कुमार तिरपुड़े द्वारा किया गया। संयुक्त टीम में आबकारी वृत्त सरायपाली, बसना एवं सांकरा के अधिकारियों-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

महासमुंद/शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने ली शिक्षा विभाग के संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक शिक्षा गुणवत्ता, समयबद्धता और परिणामोन्मुखी कार्य ही मुख्य लक्ष्य 

महासमुंद/शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने ली शिक्षा विभाग के संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक शिक्षा गुणवत्ता, समयबद्धता और परिणामोन्मुखी कार्य ही मुख्य लक्ष्य

महासमुंद/ रायपुर संभाग के स्कूल शिक्षा विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक आज महासमुंद में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला पंचायत में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों और शिक्षकों को शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने, समयबद्धता और परिणाम मूलक कार्य सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आयुक्त समग्र शिक्षा डॉ. प्रियंका शुक्ला, तथा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी एवं रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद जिलों के डीईओ, डीएमसी, बीईओ एवं बीआरसी अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग का मूल कार्य अध्ययन एवं अध्यापन है। इसे अधिकारी अपने मूल कार्य को न भूले और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समर्पित होकर कार्य करें। मंत्री श्री यादव ने सभी जिलों को निर्देशित किया कि अगले तीन वर्षों के लिए एक समग्र कार्ययोजना तैयार की जाए, जिसमें विद्यालयों की अधोसंरचना की मजबूत व्यवस्था, शैक्षणिक वातावरण का संवर्धन, शैक्षणिक गुणवत्ता में ठोस सुधार जैसे पहलुओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक योजना ही स्थायी और प्रभावी शिक्षा सुधार का आधार बनेगी। हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों के बेहतर शिक्षा को लेकर है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही नहीं चलेगी।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। समय पर उपस्थिति नहीं देने वालों पर विभाग निगरानी रख रहा है। उन्होंने कहा कि अनुशासन और समयबद्धता शिक्षा की गुणवत्ता सुधार का पहला चरण है। बैठक में बीईओ और बीआरसी को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि डीईओ और बीईओ को दौरा चार्ट बनाकर उसका कड़ाई से पालन करना होगा, जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दिया जाए। वे नियमित रूप से अध्यापन कार्य भी करते रहें।

विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी 100 प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारियों को मिशन मोड में इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। पिछले वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणामों की गहन समीक्षा करते हुए मंत्री ने निर्देश दिए कि कक्षा 10वीं का परिणाम न्यूनतम 85 प्रतिशत और 12वीं का परिणाम 90 प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा जाए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य सिर्फ उत्तीर्णता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण कराना है। बैठक में मासिक परीक्षा को अनिवार्य बताते हुए इसकी सतत निगरानी पर बल दिया गया। सभी जिलों को अपने-अपने स्तर पर परिणाम सुधार की रणनीति तैयार कर लागू करने को कहा गया। स्कूलों में पीएम ई-विद्या चैनल को एक सप्ताह के भीतर नियमित रूप से अवलोकन करने के निर्देश भी दिए गए। शिक्षण पद्धति में ब्लूप्रिंट आधारित अध्ययन, उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग और कुशल शिक्षकों द्वारा गुणवत्ता शिक्षण पर विशेष जोर दिया गया।

मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों को धारा-प्रवाह हिंदी पढ़ने में सक्षम बनाने के लिए विशेष योजना तैयार करने और माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्तर पर बेसिक गणित एवं अंग्रेजी दक्षता बढ़ाने पर भी बल दिया गया। शिक्षकों को पालकों एवं समुदाय के साथ नियमित संवाद बढ़ाने और विद्यार्थियों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। ड्रॉपआउट रोकने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए मंत्री ने अधिकारियों की जवाबदेही निश्चित करने को कहा। इसी के साथ परीक्षा समिति को सक्रिय कर पूरी निष्ठा से कार्य करने पर जोर दिया गया।

उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका एवं पासबुक का त्वरित संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि शिक्षक जिस दिन सेवानिवृत्त हो रहे हो उसी दिन उनके सत्वों का भुगतान सुनिश्चित की जाए। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी इसे गम्भीरता से लेवें। बैठक में भवनहीन विद्यालयों के अधोसंरचना कार्यों को विभागीय समन्वय से शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया गया। इस वर्ष मॉडल स्कूलों के चयन की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया। साथ ही बीईओ के लिए लक्ष्य आधारित गोपनीय प्रतिवेदन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पीएम श्री विद्यालयों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि प्रगतिरत और अपूर्ण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि इन स्कूलों को उत्कृष्ट शिक्षण के आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया जा सके।

मंत्री द्वारा वैज्ञानिक मॉडल, प्रदर्शनी को सराहा गया, स्कूली बच्चों द्वारा बनाया गया मॉडल

शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने आज यहां जिला पंचायत परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल, मॉडल और शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में सृजनात्मकता का विकास होता है। यह एक बेहतर प्रयास है। उन्होंने महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत अटल टिकरिंग लैब द्वारा स्मार्ट डेम सिंचाई मॉडल का अवलोकन किया और उनके प्रयास को सराहा। बागबाहरा विकासखण्ड में एआई टूल्स पर आधारित प्रदर्शनी दिखाई गई। इसी तरह पिथौरा में शिक्षक द्वारा काष्ठ कला एवं साबुन से बने कलाकृति का प्रदर्शन किया गया। बसना में चनाट पीए श्री स्कूल के बच्चों द्वारा जादुई पिटारा और जादुई गणित का प्रदर्शन किया गया। वहीं सरायपाली द्वारा खेल-खेल में शिक्षा से संबंधित जादुई पिटारा का अवलोकन कराया गया।

पिथौरा ब्रेकिंग मिस्ट्री: शादी में खुशियाँ, घर में खामोशी… और उसी बीच गायब हुए 1 करोड़ के जेवर– आखिर कौन था मौके पर?

पिथौरा ब्रेकिंग मिस्ट्री: शादी में खुशियाँ, घर में खामोशी… और उसी बीच गायब हुए 1 करोड़ के जेवर– आखिर कौन था मौके पर?

पिथौरा। शादी की धूम, रिश्तेदारों की भीड़, घर में ताले और बाहर सन्नाटा—इसी दौरान एक ऐसी चोरी हुई जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के मुताबिक, नगर के एक प्रतिष्ठित परिवार के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, और इसी बीच पहले से मौके की ताक में बैठे चोरों ने घर में धावा बोल दिया।

सूत्रों के अनुसार चोर घर का मुख्य ताला तोड़कर अंदर घुसे और बेडरूम में रखे अलमारी व लॉकर को तोड़ते हुए करीब 25 लाख रुपए नगद और लगभग 1 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

परिवार के लौटने पर घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की सहायता से जांच शुरू कर दी है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस का अनुमान है कि चोरी की घटना सुनियोजित है और चोर पहले से घर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

पुलिस का बयान:“वारदात गंभीर है, टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”