राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय गणित एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता बसना में संपन्न विकासखंड बसना के 30 संकुलों से 130 विद्यार्थियों ने लिया उत्साहपूर्ण हिस्सा
महासमुंद, 31 अक्टूबर 2026। बच्चों में गणित एवं विज्ञान विषयों के प्रति रुचि और जिज्ञासा विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय गणित एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बसना विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल बड़े टेमरी में किया गया। यह आयोजन कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री विनय कुमार लंगेह से प्राप्त निर्देशानुसार, श्री हेमंत कुमार नंदनवार के समन्वय तथा जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, डीएमसी रेखराज शर्मा के सहयोग से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विकासखंड बसना के 30 संकुलों से कुल 130 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को तीन चरणों में आयोजित किया गया — 1️⃣ लिखित परीक्षा, 2️⃣ मोबाइल के माध्यम से गूगल प्रश्नोत्तरी, तथा 3️⃣ केबीसी शैली में हॉट सीट राउंड।
प्रतियोगिता में विकासखंड बसना के 30 संकुलों से कुल 130 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को तीन चरणों में आयोजित किया गया — 1️⃣ लिखित परीक्षा, 2️⃣ मोबाइल के माध्यम से गूगल प्रश्नोत्तरी, तथा 3️⃣ केबीसी शैली में हॉट सीट राउंड।
तीसरे चरण में तकनीकी शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर तैयार किए गए बजर सिस्टम के माध्यम से रोचक ऑडियो-वीडियो राउंड संपन्न हुआ। इसमें ‘ज्ञान गंगा रैपिड फायर’, ‘ज्ञान अमृत सही-गलत’ और ‘बजर राउंड’ जैसे रोचक चरण रखे गए, जिनमें गणित, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
 कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा महासमुंद श्री रेखराज शर्मा, एपीसी संपा बोस एवं एपीसी ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री शर्मा ने क्विज के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के नवाचारी प्रयास बच्चों में रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करते हैं।” उन्होंने नवाचारी टीम बसना की प्रशंसा करते हुए आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी भी सौंपी।
कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा महासमुंद श्री रेखराज शर्मा, एपीसी संपा बोस एवं एपीसी ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री शर्मा ने क्विज के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के नवाचारी प्रयास बच्चों में रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करते हैं।” उन्होंने नवाचारी टीम बसना की प्रशंसा करते हुए आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी भी सौंपी।
एपीसी संपा बोस ने नवाचार आधारित शैक्षणिक गतिविधियों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ाते हैं। वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे ने कहा कि नई तकनीकों के माध्यम से छात्र अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार कर रहे हैं। अनिल सिंह साव (विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक) ने विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन अमित चौरसिया द्वारा किया गया। निर्णायक एवं तकनीकी टीम में चंद्रकांत चौरसिया, लक्ष्मीधर प्रधान, रोहित शर्मा, प्रेमचंद साव, डिजेन्द्र कुमार कुर्रे, कृष्ण कुमार नायक, शैलेंद्र नायक, वीरेंद्र चौधरी आदि का विशेष योगदान रहा।
विजेता विद्यार्थियों की सूची :प्रारंभिक स्तर – विज्ञान विषय1️⃣ जोसन मांझी – पूर्व माध्यमिक शाला कुदारीबाहरा 2️⃣ रंजीता यादव – पूर्व माध्यमिक शाला बिछियां बरोली 3️⃣ दानेश्वर साहू – पूर्व माध्यमिक शाला बड़े साजापाली( माध्यमिक स्तर गणित से)  1️⃣ प्रेम साहू – कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बड़े साजापाली 2️⃣ कुमोलिनी निषाद – पूर्व माध्यमिक शाला कुदारीबाहरा 3️⃣ अनिल चौहान – पूर्व माध्यमिक शाला दुर्गापाली.(माध्यमिक स्तर – विज्ञान विषय )1️⃣ हितेश पटेल – पीएम श्री सेजेस बसना 2️⃣ हेमा साव – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरोली 3️⃣ रोशनी राणा – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर (माध्यमिक विद्यालय गणित से)1️⃣ खुशी विशाल – पीएम श्री सेजेस बसना 2️⃣ सोहन डड़सेना – हाई स्कूल बड़े टेमरी 3️⃣ गीतांजली निर्मलकर – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चनाट
प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को जिला परियोजना समन्वयक रेखराज शर्मा, एपीसी संपा बोस और एपीसी ध्रुव द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ये सभी विजेता विद्यार्थी आगामी जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता महासमुंद में भाग लेंगे।