बलौदाबाजार/ग्राम गोपालपुर मे बारातियों के बीच हुई आपस में गाली गलौज मारपीट की घटना रिपोर्ट दर्ज
ग्राम देवगांव थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार का निवासी हूं स्नातक तक पढाई किया हूं खेती किसानी का काम करता हूं कि आज दिनांक 01.07.2025 को हमारे गांव का मेरा दोस्त डमरूलाल बरिहा के बरात में ग्राम गोपालपुर आये थे दोपहर करीबन 03 बजे बराती स्वागत के समय बरात में आये बच्चे लोग के द्वारा फटाखा फोड रहे थे इस बात को लेकर ग्राम गोपालपुर के रितेश उर्फ बलराम यादव एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा फटाखा क्यों फोड रहे हो कहकर गाली गुप्तार करने लगे हमारे द्वारा मना करने पर हम लोग के साथ हाथ मुक्का, लकडी के डंडा तथा जान से मारने के धमकी देते हुए राकेश उर्फ बलराम यादव नुकीला वस्तु से मुझे व मेरे अन्य साथियों के ऊपर वार करना शुरू कर दिया जिसे मेरे बांये हाथ के बांह में, अशोक के बांये आंख के ऊपर, श्रवण के दाहिने कंधे के पास, आशीष बरिहा के सिर में गंभीर चोटे आयी है जिसका रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है ।




