सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अपराधों की भरमार: दुकान से 60 हजार की चोरी, 25 किलो गांजा जब्त, पेड़ कटाई, सड़क हादसा और बाइक चोरी के मामले दर्ज
1.सारंगढ़ में व्यापारी की दुकान से 60 हजार की चोरी, CCTV में कैद हुआ आरोपी
सारंगढ़। बाबाकुटी निवासी द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, जो जनपद पंचायत सारंगढ़ के सामने कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान क्रमांक 06 में अभिषेक ट्रेडर्स का संचालन करते हैं, की दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 60 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली गई।प्रार्थी के अनुसार दिनांक 13 जनवरी 2026 को उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक सारंगढ़ से 60 हजार रुपये चिल्लर मंगवाकर पीले रंग के “बंगाली बीड़ी” लिखे थैले में रखे थे। दोपहर लगभग 12:32 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में घुसकर उक्त थैला सहित नगदी चोरी कर ली।दुकान में लगे CCTV कैमरे में आरोपी का चेहरा कैद हो चुका है। घटना से व्यापारी को भारी आर्थिक व मानसिक क्षति हुई है। थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ में धारा 305(A) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
2.सरिया में 25 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कार सहित जब्ती
सरिया। थाना सरिया पुलिस ने मुखबिर सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ओडिशा से मध्यप्रदेश गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 25 किलो 935 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपये बताई गई है, बरामद किया गया।
आरोपियों के नाम —
शीतल प्रकाश, निवासी झांसी (उ.प्र.)
कल्लु केवट, निवासी कटनी (म.प्र.)
पुलिस ने नीली मारुति सुजुकी कार क्रमांक WB 06 F 4202 से गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया में लिया गया है। पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
3.बरमकेला में महिला की जमीन से 7 बबूल के पेड़ काटकर बेचने का आरोप
बरमकेला। मुंगलीपाली निवासी श्रीमती वीणा पांडा ने थाना बरमकेला में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी स्वामित्व की भूमि ग्राम गिरहुलपाली में लगे 10 बबूल के पेड़ों में से 7 पेड़ द्वारिका साहू व राजेश साहू ने बिना अनुमति काटकर बेच दिए।पीड़िता के अनुसार इन पेड़ों की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से अधिक थी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
4.ट्रैक्टर की टक्कर से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
सारंगढ़। ग्राम सिंघनपुर निवासी गिरजानंद टंडन बाइक से कोसीर जा रहा था तभी भांठागांव के पास मुरूम से भरे ट्रैक्टर ने लापरवाहीपूर्वक सड़क पर चढ़ते हुए उसकी मोटरसायकल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक के पैर में गंभीर चोट आई।घायल का इलाज केयर एन क्योर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर में चल रहा है। पुलिस ने धारा 125(A) एवं 281 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
5.साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी
बिलाईगढ़। ग्राम मडकड़ी निवासी भुनेश्वर श्रीवास की HF डीलक्स मोटरसायकल क्रमांक CG UE 6504 साप्ताहिक बाजार टुंड्री से चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल सका। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



