बलौदाबाजार की बड़ी खबरें: भाटापारा, सिमगा और सुरखी में अलग-अलग घटनाएं, पुलिस ने दर्ज किए प्रकरण
1.भाटापारा बस स्टैंड में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते युवक गिरफ्तार
भाटापारा शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 20 जनवरी 2026 को टाऊन पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड क्षेत्र में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे हैं। सूचना पर सउनि के नेतृत्व में पुलिस टीम गवाहों के साथ मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी आशिष कुमार लहरे (30 वर्ष), निवासी गुरूनानक वार्ड भाटापारा को शराब पीते हुए पकड़ा गया।
ब्रिथ एनालाइजर जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई। आरोपी के विरुद्ध धारा 36(च)1 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
2.एनएच 130 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने पानी टैंकर को मारी टक्कर, चालक गंभीर घायल
एनएच 130 रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम लिमतरा गुलाब ढाबा के पास दिनांक 17 जनवरी 2026 को एक सड़क दुर्घटना हुई। जय दत्ता सिक्योरिटी एंड सर्विसेस कंपनी के पानी टैंकर को ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में टैंकर चालक गुलशन कुमार कमाल के सिर में गंभीर चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की रिपोर्ट दिनांक 20 जनवरी को थाना में दर्ज कराई गई। पुलिस ने ट्रेलर चालक के विरुद्ध धारा 184-LKS, 125(a)-BNS एवं 281-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.सुरखी में शराब के नशे में विवाद, दो युवकों पर पत्थर से हमला
ग्राम सुरखी कांजी हाउस के सामने 19 जनवरी की रात शराब के नशे में विवाद के दौरान मारपीट की घटना सामने आई। पीड़ित के अनुसार करन ध्रुव एवं अर्जुन ध्रुव ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और पत्थर से हमला किया।
मारपीट में पीड़ित व उसके साथी रेवादास मानिकपुरी को चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 3(5) एवं 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।



