बलौदाबाजार की बड़ी खबरें: कसडोल क्षेत्र में हादसा, चोरी और मारपीट: एक ही दिन में तीन अलग-अलग आपराधिक घटनाओं से मचा हड़कंप
1.कसडोल में भीषण सड़क हादसा, 7 लोग घायल, दो रायपुर रेफर
कसडोल।राधा स्वामी सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर जा रहे श्रद्धालुओं की स्कार्पियो वाहन को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। यह हादसा डोटोपार एवं कंजी के बीच पुल के पास 18 जनवरी 2026 की सुबह करीब 6 बजे हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्तिक साहू निवासी इंदिरा कॉलोनी कसडोल अपनी स्कार्पियो क्रमांक CG04 QR 7690 से मनीष साहू, संदीप यादव, मुरारी लाल धीवर, दुखुराम यादव, रामकली धीवर एवं अमन पैकरा के साथ रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान अमेरा की ओर से आ रहे ट्रेलर क्रमांक CG04 HX 3299 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कार्पियो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कार्पियो घिसटते हुए खेत में जा गिरी।
हादसे में सभी सवार घायल हो गए। मुरारी लाल धीवर और रामकली धीवर की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 184-LKS, 125(a) एवं 281 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.तरपोंगा में ट्रैक्टर बैटरी चोरी, अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज
ग्राम तरपोंगा में एक किसान के ट्रैक्टर से बैटरी चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने बताया कि उसने 14 जनवरी की शाम अपना ट्रैक्टर क्रमांक CG04 MP 3351 अपने कोठार में खड़ा किया था। 15 जनवरी दोपहर जब ट्रैक्टर देखा गया तो उसमें लगी बैटरी गायब थी।
चोरी गई बैटरी की कीमत लगभग 6 हजार रुपये बताई गई है। किसान ने गांव के इंद्रपाल लहरे को घटना की जानकारी दी और थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।
3.बस स्टैंड के पास युवक से मारपीट व गाली-गलौच, मामला दर्ज
ग्राम मोहरा निवासी एक युवक के साथ कसडोल बस स्टैंड के पास मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित युवक डीजे साउंड सर्विस का संचालन करता है।
पीड़ित के अनुसार 18 जनवरी को शाम 4:30 बजे वह पैदल घर जा रहा था, तभी वर्मा किराना दुकान के सामने मौजूद उमेश वर्मा ने उस पर अपशब्द कहते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर उमेश वर्मा ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी, जिससे युवक के बाएं आंख के ऊपर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
घटना को मौके पर मौजूद विक्की वर्मा, आकाश वर्मा और इज्जू लोहार ने देखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2) एवं 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



