Saturday, July 5, 2025
spot_img
spot_img

टोल की कीमतों में 50% तक की कटौती का ऐलान, सरकार ने जारी की अधिसूचना, चेक करें डिटेल्स

टोल की कीमतों में 50% तक की कटौती का ऐलान, सरकार ने जारी की अधिसूचना, चेक करें डिटेल्स

केंद्र सरकार ने उन नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50% तक की कटौती की है, जहां 50% से ज्यादा हिस्सा ब्रिज, टनल या फ्लाईओवर से बना है. इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों और कमर्शियल वाहनों को बड़ी राहत मिलेगी.

नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. दरअसल केंद्र सरकार ने उन हाईवे हिस्सों पर टोल टैक्स में 50% तक की कटौती की है जहां रास्ते का बड़ा हिस्सा पुल (ब्रिज), सुरंग (टनल), फ्लाईओवर या एलिवेटेड स्ट्रक्चर से बना है. यह नया नियम लागू हो चुका है और इसका असर जल्द ही दिखने लगेगा.

अब अगर आप ऐसे हाईवे पर सफर कर रहे हैं जहां 50% से ज्यादा हिस्सा किसी विशेष संरचना से बना है, तो आपको पहले के मुकाबले आधा टोल देना होगा. इसका सबसे बड़ा फायदा आम यात्रियों और कमर्शियल वाहनों को मिलेगा जो इन रास्तों पर रोजाना सफर करते हैं.

क्या बदला है नियम में?
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक सीनियर अफसर के मानें तो पुराने नियमों के कारण हर किलोमीटर में किसी स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सामान्य टोल फीस का 10 गुना चार्ज देना पड़ता था. यह तरीका उस इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत पूरा करने के लिए बनाया गया था. लेकिन अब सरकार जो नया नियम लेकर आई है उसमें यह टोल टैक्स करीब 50% तक घट जाएगा.

टोल टैक्स कम करने का फॉर्मूला क्या है?
नए नियम में दो फॉर्मूले अपनाये गए हैं. इसमें पहला है पुल, सुरंग या फ्लाईओवर जैसी संरचना की वास्तविक लंबाई को 10 गुना करके सामान्य सड़क की लंबाई में जोड़ना और दूसरा फॉर्मूला है उस पूरे हिस्से की लंबाई को 5 गुना करके टोल तय करना. इनमें से जो फॉर्मूला कम टोल निकालेगा, उसे ही लागू किया जाएगा.

किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?
इस बदलाव से उन लोगों को फायदा मिलेगा जो ऐसे रूट पर सफर करते हैं जहां एलिवेटेड हिस्से या फ्लाईओवर की संख्या ज्यादा है. उदाहरण के तौर पर द्वारका एक्सप्रेसवे की बात करें तो वहां पहले ₹317 तक टोल लगता था, जो अब घटकर लगभग ₹153 हो सकता है.

सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?
इस फैसले के पीछे सरकार का मकसद हाईवे पर यात्रा करने वालों को राहत देना है. विशेष निर्माण वाले हिस्सों पर अब तक भारी टोल वसूला जाता था, जो यात्रियों की जेब पर सीधा असर डालता था। सरकार चाहती है कि शहरों के आसपास बने हाई-स्पीड कॉरिडोर और बाइपास पर सफर सस्ता और सुविधाजनक हो.

क्या यह हर हाईवे पर लागू होगा?
नहीं, यह नया नियम केवल उन्हीं हाईवे पर लागू होगा जहां ढांचागत निर्माण (जैसे ब्रिज, टनल आदि) 50% से ज्यादा हो। सामान्य राजमार्गों पर टोल टैक्स की दरें पहले की तरह ही रहेंगी.

कब से दिखेगा असर?
नया नियम लागू किया जा चुका है और इसका असर जल्द ही दिखाई देगा. जिन हाईवे पर ज्यादा टोल वसूला जा रहा था, वहां टोल स्लैब में कटौती शुरू हो चुकी है. सरकार के इस फैसले से देशभर में लाखों यात्रियों को सीधी राहत मिलेगी. खासकर मेट्रो शहरों के आस-पास बनाए गए एलिवेटेड कॉरिडोर और हाईटेक एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों की जेब अब कुछ हल्की होगी. आने वाले दिनों में और भी हाईवे इस दायरे में आ सकते हैं…..इस आर्टिकल का सार दो लाइन में बतायें

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...