Friday, July 4, 2025
spot_img
spot_img

सरायपाली/ स्टॉप डेम के पास से बहा युवक को NDRF की टीम ढूंढने मे सफल नहीं हो पाई है

सरायपाली/ स्टॉप डेम के पास से बहा युवक को NDRF की टीम ढूंढने मे सफल नहीं हो पाई है

महासमुंद जिले के सरायपाली में स्थित रक्सा गांव में एक युवक लापता हो गया है। 3 जुलाई को स्टॉप डैम के पास शोभाराम पांडेय (40 साल) खड़ा था, तभी अचानक मिट्टी धसने से वह गायब हो गया। पास खड़े मछुआरों ने इस घटना की सूचना गांव वालों को दी

कोटवार के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली। स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। घटना के 24 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। खबर है की बचाव दल ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर डैम में ढूंढी,

भिलाई से बुलाई गई NDRF की 33 सदस्यीय टीम 4 जुलाई की सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। स्टॉप डैम से मोटर पंप से पानी निकाला जा रहा है। बारिश के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है।

मौके पर सरायपाली विधायक चातुरी नंद के साथ एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद है। 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शोभाराम का कोई सुराग नहीं मिला है। बचाव कार्य लगातार जारी है। समाचार लिखें जाने तक पता नहीं चला था

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...