Saturday, July 5, 2025
spot_img
spot_img

बलौदाबाजार/ शिवनाथ नदी में लगा दिया था छलांग रात्रि गस्त में तैनात थाना सिमगा पुलिस स्टाफ के सजग एवं सार्थक प्रयासों से एक व्यक्ति की बचाई गई जान!

बलौदाबाजार/ शिवनाथ नदी में लगा दिया था छलांग रात्रि गस्त में तैनात थाना सिमगा पुलिस स्टाफ के सजग एवं सार्थक प्रयासों से एक व्यक्ति की बचाई गई जान!

 

मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने आत्महत्या करने के लिए शिवनाथ नदी में लगा दिया था छलांग थाना सिमगा पुलिस द्वारा आत्महत्या करने के लिए नदी में कूदने वाले एक व्यक्ति की बचाई गई जान
● रात्रि गस्त में तैनात थाना सिमगा पुलिस स्टाफ के सजग एवं सार्थक प्रयासों से एक व्यक्ति की बचाई गई जान
● ग्राम रानीजरौद निवासी एक व्यक्ति द्वारा मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए शिवनाथ नदी में लगा दिया था छलांग
● पुलिस स्टाफ द्वारा सिमगा नगरवासियों के अमूल्य सहयोग से व्यक्ति को डूबने से बचाया गया

थाना सिमगा पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के सांथ ही असमाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई लगातार जारी है। इसके साथ ही रात्रि गस्त के दौरान भी अत्यंत सजग रहकर रात्रि गस्त पेट्रोलिंग ड्यूटी भी लगातार संपादित किया जा रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक 03.07.2025 की रात्रि, गस्त में तैनात थाना सिमगा पुलिस स्टाफ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेमेतरा पुल शिवनाथ नदी से आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगाने वाला है। कि सूचना पर रात्रि गस्त में तैनात सहायक उप निरीक्षक विष्णु टंडन, प्रधान आरक्षक प्रदीप शुक्ला, आरक्षक चंद्रिका वर्मा, देवप्रसाद पैकरा, संजय कुमार ध्रुव एवं किशोर मरकाम की टीम तत्काल बेमेतरा रोड शिवनाथ नदी पुल पहुंची। इस दौरान उक्त व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगा चुका था।

तत्पश्चात पुलिस स्टाफ द्वारा एक क्षण भी गंवाए बिना, आसपास उपस्थित सिमगा नगर वासियों के सहयोग से आत्महत्या करने हेतु नदी में कूद गए उक्त व्यक्ति को बाहर निकाला गया। इस दौरान उक्त व्यक्ति बदहवास सा हो गया था तथा बार-बार आत्महत्या करने के लिए जोर आजमाइश कर रहा था। उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से बहुत परेशान सा लग रहा था। इसी बीच मौके पर श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार भी पहुंची। मौके पर ही श्रीमती निधि नाग एवं रात्रि गस्त में तैनात पुलिस स्टाफ द्वारा सर्वप्रथम उक्त व्यक्ति को समझा बूझकर शांत कराया* गया तथा उसे आवश्यक समझाइश दिया गया। पुलिस स्टाफ के बार-बार समझाने के उपरांत उक्त व्यक्ति शांत हुआ एवं अपने घर वापस जाने के लिए भी तैयार हुआ।

इसके पश्चात पुलिस स्टाफ द्वारा उक्त व्यक्ति को उसके निवास स्थान ग्राम रानीजरौद जाकर सकुशल उसके घर छोड़ गया। संपूर्ण घटना क्रम में उक्त व्यक्ति की जान बचाने में सिमगा नगरवासियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें सोनू निषाद जस्सू साहू, रामकृष्ण साहू, सुशील यादव सभी निवासी सिमगा नगर द्वारा उक्त व्यक्ति की जीवन रक्षा में भी पुलिस स्टाफ के साथ अपना अमूल्य योगदान दिया।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...