बलौदा/ग्राम मुड़पहार में सोनेटकार ने मोटरसाइकल को मारी पीछे से ठोकर एक्सीडेंट मे चालक गंभीर रूप से घायल रिपोर्ट दर्ज
ग्राम मुडपहार थाना बलौदा जिला महासमुंद का रहने वाला हूं। खेती किसानी का काम करता हूं। दिनांक 01/07/2025 के 11/00 से 11/30 बजे के मध्य सुरजीत बारीक, उनकी माता श्रीमती सोभागीनी बारीक हीरो होण्डा मोटर सायकल CBZ क्रमांक CG 04 KB 5800 से ग्राम मुडपहार से छींदपाली दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे कि सुखदेव पेट्रोल पम्प के सामने ग्राम खपरीडीह के पास पहुंचे थे उसी समय पदमपुर रोड की ओर से आ रही किया सोनेट कार का चालक तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेन्ट से सुरजीत को छाती, कंधा, पीठ में चोट लगा है एवं सोभागीनी बारीक को सिर, कमर, छाती में गंभीर चोट लगी है। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 125(a)-BNS, 281-BNS जांच विवेचना में लिया गया।




