बसना/भंवरपुर के उमरिया मार्ग से मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पंकज कुमार देवांगन पिता गौतम देवांगन निवासी ग्राम व पोस्ट भंवरपुर चौकी भंवरपुर थाना व तहसील बसना जिला महासमुन्द (छ0ग0) का निवासी हूं यह कि मेरे स्वामित्व की एक मो.सा. बजाज पल्सर NS-125 जिसका वाहन क्र. CG06 HB 7768 है उक्त वाहन को कल दिनांक 30.06.2025 को रात्रि लगभग 09 बजे खाना खाकर अपने घर जो ग्राम भंवरपुर में उमरिया रोड पर स्थित है मैं प्रतिदिन की भांति खडा कर गाडी को लॉक करके सोने चला गया सुबह देखा तो जिस स्थान पर अपना मो0सा0 खडा किया था वहां पर मेरा मो0सा0 नहीं था जिसके पश्चात आसपास पुछताछ व पता तलाश किया परन्तु मो0सा0 का कोई पता नहीं चल पाया उक्त वाहन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है मामले में थाना ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है !



