बसना अग्रवाल नर्सिंग होम नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनीष सक्सेना 19 जुलाई को बसना में देंगे अपनी सेवाएं

बसना। अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी सेंटर में दिनांक 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को नेत्र रोग विभाग द्वारा एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में प्रदेश के ख्याति प्राप्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनीष सक्सेना (MBBS, MS, FMRF – चेन्नई) एवं उनकी विशेषज्ञ टीम, अरविंदो नेत्रालय, रायपुर से पहुंचकर अपनी सेवाएं देंगे।
शिविर में सुबह 11 बजे से नेत्र परीक्षण प्रारंभ होगा, जिसमें मोतियाबिंद, काला मोतिया, डायबिटिक रेटिनोपैथी, आंखों की चोट, बच्चों की आंखों की समस्याएं, चश्मा नंबर, आंखों की खुजली/जलन, आंखों का सूखापन, कम्प्यूटर विजन सिंड्रोम आदि रोगों की कंप्यूटराइज्ड जांच एवं परामर्श किया जाएगा।
विशेष सेवाएं:
नवजात बच्चों की आरओपी जांच
आंखों का संपूर्ण परीक्षण
चश्मा व कॉन्टैक्ट लेंस संबंधी परामर्श
नेत्रदान जानकारी एवं प्रेरणा
आंखों में जलन, धुंधलापन या झर-गिरने की शिकायत की जांच
👉 रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें:
📞 77730-86100, 84618-11000, 77708-68473 📝 अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना (जिला – महासमुंद)


