आज बसना क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल
धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
बसना। बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल 20 जुलाई 2025 (रविवार) को विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी उनके निज सचिव नरेन्द्र द्वारा जारी प्रोटोकॉल पत्र के माध्यम से दी गई है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, विधायक डॉ. अग्रवाल सुबह 10:00 बजे रायपुर स्थित अपने निवास से प्रस्थान करेंगे। इसके पश्चात 11:30 बजे पिथौरा के गुरुतेग बहादुर धर्मशाला में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दोपहर 12:30 बजे वे ग्राम अँसुला पहुंचकर पूज्य गुरु श्री दास जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे ग्राम संकारा में विधायक प्रतिनिधि श्री कैलास चंद्र अग्रवाल के निवास पर भोजन करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

दौरे का समापन दोपहर 3:00 बजे ग्राम सांकरा से बसना के लिए प्रस्थान के साथ होगा।
प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देश:
डॉ. सम्पत अग्रवाल को “X” श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उनका ब्लड ग्रुप O+ (ओ पॉजिटिव) है। उनके साथ निज सुरक्षा अधिकारी (मो. 9399032242) एवं अन्य अधिकारी भी रहेंगे। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया है कि सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करें।
विधायक के दौरे को लेकर स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष, मोर्चा प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं को भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।!



