Monday, May 5, 2025
spot_img
spot_img

बसना -: किसान ने कहा प्रताड़ित के चलते बेटी क़ी गई जान कहा 5 सालो से खेती नहीं किया हु,खेत जाने से मारने पीटने दौड़ाते है क़ीसान ने पटवारी पर फर्जी पंचानामा बनाने का आरोप कहा पैतृक सम्पति से अलग करने के लिए सड़यंत्र

बसना -: किसान ने कहा प्रताड़ित के चलते बेटी क़ी गई जान कहाँ 5 सालो से खेती नहीं किया हु,खेत जाने से मारने पीटने दौड़ाते है क़ीसान ने पटवारी पर फर्जी पंचानामा बनाने का आरोप कहा पैतृक सम्पति से अलग करने के लिए सड़यंत्र

महासमुंद जिला के बसना राजस्व विभाग अंतर्गत बिछिया पो के एक किसान खेम राज साहू ने अपने ही सगा भाई और पटवारी पुनीत साहू पर कई गंभीर आरोप लगाए है किसान ने अपना दुखड़ा बताते हुए कहा क़ी जमीन के लिए मेरे बड़े भाई ने जिस तरह हम लोगो को प्रताड़ित किया गया है उस सदमे मे मेरे एक बेटी ने 6 माह पहले ही आत्म हत्या कर ली किसान ने कहा क़ी मेरे बड़े भाई हमारे पैतृक सम्पति से अलग करने के लिए सडयंत्र रचा जा रहा है बताया क़ी पुनीत नाम के पटवारी पुरे मामले मे जाँच फर्जी पंचनामा बनाकर पैतृक सम्पति से अलग करने के लिए पीड़ित के बड़े भाई से

आर्थिक सहयोग लेकर फर्जी पंचानामा तैयार कर जमीन हड़पने करने का आरोप पीड़ित किसान खेम राज साहू ने लगाया है किसान ने कहा क़ी पिछले 5 वर्षो से अपने खेतो मे खेती नहीं कर रहा हु जमीन बंजर पड़ा है किसान ने कहा क़ी बंजर जमीन मे भी बड़े भाई और पटवारी ने धान बेच कर शासन से लाखो रु निकाल लिए शिकायत पर कुछ भी कार्यवाही नहीं हुवा है

जमीन पर खेती करने जाता हु तो बड़े भैया और भाभी लाठी डंडे लेकर मारते है दौड़ाती है जिसका शिकायत बसना थाना मे किया गया है जिसका वीडियो भी सबूत के लिए है लेकिन थाना से भी कोई कार्यवाही नहीं हुवा है

बिछिया पो के पीड़ित किसान खेम राज के अनुसार पूर्वज क़ी जमीन से अलग करने के लिए गाँव के ही एक किसान रमेश साहू द्वारा खाता से अलग कर नाम वीलोपित कर बैनामा के आधार पर दर्ज करने के लिए आवेदन लगाया है इसकी जानकरी पीड़ित किसान को नकल के माध्यम से हुवा पीड़ित किसान खेम राज साहू के अनुसार किसान रमेश साहू के आवेदन पर पुनीत पटवारी एक फर्जी

पंचनामा बनाकर और लोगो को गवाह बनाकर गुमराह कर पंचनामा मे दस्तकत लगावाया गया है साथ ही मेरे को किसी भी प्रकार का सुचना नहीं दिया गया है पीड़ित किसान के अनुसार जिस किसान रमेश साहू ने पूर्वज क़ी जमीन को ख़रीदा हु बोल रहा है और एक कागज़ दिखा रहा है जिसके अनुसार उस वक़्त किसान रमेश साहू क़ी उम्र 5 माह था पीड़ित किसान का कहना है क़ी सड्यंत्र के तहत जमीन हड़पने क़ी तैयारियां पटवारी और अपने सगे बड़े भाई के बिच चल रहा है ऐसा पीड़ित किसान का कहना है!

किसान ने शासन प्रसासन के तहसीलदार बसना थाना अधिकारियों और स्थानीय विधायक सम्पत अग्रवाल को शिकायत कर पुनीत पटवारी को निलंबित करने क़ी मांग क़ी है साथ ही न्याय दिलाने का भी गुहार पीड़ित किसान ने लगाया है!

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

PATIENT SAFETY & AGRAWAL NURSING HOME MULTISPECIALITY HOSPITAL

नवजात शिशु एवं बच्चों का ICU सम्पूर्ण टीकाकरण की सुविधा डॉक्टर द्वारा सभी गंभीर व जटिल बीमारियों का संपूर्ण इलाज एवं ऑपरेशन बच्चे की बेहतर केयर माँ के बाद हम...