बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 9 अप्रैल 2023 को निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमे नाक,कान,गला, का निःशुल्क ऑपरेशन वरिष्ठ ENT सर्जन डॉक्टर सतीश राठी आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क करेंगे |
नाक,कान,गला,रोग संबंधित लक्षण – नाक की तिरछी हड्डी,साइनस,बार – बार टांसिल का बढ़ना,थायराइड,(घेंघा),कान से मवाद आवाज में परिवर्तन कान के परदे का छेद,निगलने गटकने में परेशानी इत्यादि बिमारियों का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही रहने, खाने एवं की सुविधा निःशुल्क रहेगी |
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज एक दिन पहले भर्ती होने पर जांच,परामर्श,ऑपरेशन,दवाइयां,रहना,खाना,पुर्णतः निःशुल्क रहेगा
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज 8 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हो जाएँ |

नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |

यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा

संपर्क –
7773086100
8461811000



