बसना/ग्राम बीसिंगपाली पुलिया के पास अवैध रूप शराब बिक्री अपराध दर्ज।
थाना बसना ग्राम बीसिंगपाली पुलिया के पास हेमलाल जगत नाम का आदमी अवैध रूप से महुआ शराब रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है कि मुखबीर सूचना को थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर आदेशानुसार हमराह आरक्षक 661, 874 के मय विवेचना कीट के शासकीय अधिग्रहित वाहन स्कार्पियो के रवाना होकर ग्राम बीरसिंगपाली में मिले गवाह 01 सरोज रनबीरा 02 खीरसागर कराल को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर 179 बीएनएसएस अनुसार छोटा पुलिया के पास ग्राम बीरसिंगपाली पहुंचे जहां एक आदमी अपने हाथ में एक सफेद रंग के जरकीन पकडे दिखा जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम हेमलाल सिदार पिता जलसाय सिदार उर 45 साल निवासी बीरसिंगपाली थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया। जिसे मुखबीर सुचना से अवगत कराकर संदेही से पहले पुलिस पार्टी व गवाहन की तलाशी लिवाया गया बाद संदेही से सहमती लेकर उसके कब्जे में रखे एक सफेद रंग के पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में करीबन 04 लीटर महुआ शराब मिला जिसे बरामद कर शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात लायसेंस पेश करने आरोपी को धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया जो कोई कागजात नही होना बताया।

उक्त बरामद शुदा शराब को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के मौके पर जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपी हेमलाल सिदार का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 23/06/2025 के 19-40 बजे गिर0 किया।




