Saturday, July 12, 2025
बसनाबसना /सारंगढ़ से असुराल आया था खेती करने धानापाली गांव में अज्ञात...

बसना /सारंगढ़ से असुराल आया था खेती करने धानापाली गांव में अज्ञात चोर ने किसान की मोटरसाइकिल चुरा ली, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज

बसना /सारंगढ़ से असुराल आया था खेती करने धानापाली गांव में अज्ञात चोर ने किसान की मोटरसाइकिल चुरा ली, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज

स्थान:
ग्राम धनापाली, थाना बसना, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)
दिनांक: 11 जुलाई 2025

समाचार विवरण:
थाना बसना के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनापाली में मोटरसाइकिल चोरी की एक घटना सामने आई है। फरियादी विजय कुमार चौहान, जो कि मूलतः ग्राम हरदी, थाना सरसीवां (जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़) के निवासी हैं, ने इस संबंध में चौकी भंवरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विजय कुमार ने बताया कि दिनांक 07 जुलाई 2025, सोमवार को दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच, वे अपने ससुराल ग्राम धनापाली में कृषि कार्य हेतु पहुंचे थे। उन्होंने अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर (CG06GD2571) मोटरसाइकिल को खम्भा तालाब के पास एक आम के पेड़ के नीचे खड़ा कर खेत की ओर चले गए। जब वे करीब एक घंटे बाद लौटे, तो मोटरसाइकिल वहां से गायब थी।

उन्होंने आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। अंततः उन्होंने 11 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे थाने में लिखित सूचना दी, जिसके आधार पर धारा 303(2) BNS के तहत अपराध क्रमांक 0/25 दर्ज किया गया।

चौकी प्रभारी जैलेन्द्र देवांगन द्वारा मामले की जांच हेतु रिपोर्ट को थाना बसना भेजा गया है। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।

चोरी गया वाहन:

मोटरसाइकिल: हीरो सुपर स्प्लेंडर SELF

नंबर: CG06GD2571

अनुमानित मूल्य: ₹40,000

फरियादी विवरण:

नाम: विजय कुमार चौहान

उम्र: 41 वर्ष

पेशा: किसान

पता: ग्राम हरदी, थाना सरसीवां, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस चोरी या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत थाना बसना या निकटतम पुलिस चौकी से संपर्क करें।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना: मालवाहक वाहनों पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं लोग, हादसों के बाद भी नहीं सुधर रही स्थिति

बसना: मालवाहक वाहनों पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं लोग, हादसों के बाद भी नहीं सुधर रही स्थिति बसना, – क्षेत्र में...

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...