बसना/भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ऐतराम साहू जी के आदेशानुसार बसना मंडल के अन्तर्गत ग्राम जातापारा में बूथ स्तरीय बैठक रखा गया, बूथ क्रमांक 159 में बैठक किया गया।
बसना मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के केंद्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं को घर घर तक जाकर पहुचाने का संकल्प लिया हूं। जिसमें मुख्य रूप से बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव, महामंत्री उर्मिला सरोज पटेल मण्डल उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नन्द जी,मंडल कोषाध्यक्ष श्री अमृत चौधरी जी, मंडल मंत्री श्री अरुण स्वर्णकार जी , श्री टीकाराम कश्यप जी ,159 बूथ अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार सोनी जी , भाजपा मिडिया प्रभारी श्री शुकदेव वैष्णव जी ,श्री दिनेश चौहान जी, श्री अशोक पटेल जी, श्री देवेन्द्र सिदार जी,श्री भूपेंद्र सिदार जी, श्रीमती मिथिला पटेल, श्रीमती विशाखा पटेल, श्रीमती रुपबाई पटेल, श्री गोविंद पटेल जी, श्रीमती मांगमोती पटेल, श्रीमती अमेरिका पटेल, श्री अरविंद पटेल बैगा , श्री सुभाष चंद्र पटेल जी, नरेंद्र पटेल ,राहुल पटेल ,शंभू बरिहा , राजेंद्र सोनी, ज्योत्सना पटेल, जगबंधु पटेल,रामलीला सिदार एवं भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता तथा देव तुल्य ग्रामवासी उपस्थित रहे*।




