अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना के विशेषज्ञ डॉक्टर अब सरायपाली में भी उपलब्ध
बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम, जो बहुविशेषज्ञता अस्पताल के रूप में क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाना जाता है, अब अपने विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ सरायपाली में भी सेवाएं देने जा रहा है।
22 जुलाई 2025, मंगलवार को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक, अग्रवाल नर्सिंग होम की अनुभवी डॉक्टरों की टीम अग्रवाल डेंटल एंड पॉलीक्लिनिक, सरायपाली में मरीजों का परामर्श देगी।
उपलब्ध विशेषज्ञ डॉक्टर:
1. डॉ. एन.एस. पटानी – MD Dermatology
(चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ)
2. डॉ. महेन्द्र धवने – MD ENT
(नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ)
3. डॉ. अमित अग्रवाल – MBBS, DCH
(शिशु रोग विशेषज्ञ)
स्थान – अग्रवाल डेंटल & पॉलीक्लिनिक,
मेन रोड, IDBI बैंक के पास, सरायपाली
📞 पंजीयन के लिए संपर्क करें:
93036-23130,77730-86100,91743-35366
क्षेत्र के नागरिकों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे अपने क्षेत्र में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर उचित इलाज प्राप्त कर सकें।