Tuesday, July 22, 2025
बसनाविधायक डॉ संपत अग्रवाल ने दी ₹75.23 लाख की सौगात, बसना को...

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने दी ₹75.23 लाख की सौगात, बसना को मिला नया शैक्षणिक भवन

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने दी ₹75.23 लाख की सौगात, बसना को मिला नया शैक्षणिक भवन

बसना में शिक्षा को नई ऊंचाई देने की पहल: विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने हाईस्कूल भवन निर्माण का किया भूमिपूजन

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने हाईस्कूल भवन निर्माण का किया भूमिपूजन,कहा-विद्यार्थियों के लिए आधुनिक सुविधाओं की सौगात विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने दी ₹75.23 लाख की सौगात, बसना को मिला नया शैक्षणिक भवन

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने नवीन हाईस्कूल भवन के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, कहा-विद्यार्थियों को अब आधुनिक और सुविधायुक्त शिक्षण माहौल मिलेगा

स्कूल भवन न केवल भौतिक ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि बच्चों के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा : विधायक डॉ संपत अग्रवाल

बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल के नेतृत्व में बसना क्षेत्र में शैक्षणिक विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद बसना में नवीन हाईस्कूल भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक डॉ संपत अग्रवाल के करकमलों द्वारा शिलान्यास कर विधिवत भूमिपूजन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 75.23 लाख रुपये के विकास कार्य की सौगात क्षेत्र को दी गई, जिसके लिए विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया।

विधायक डॉ अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बसना के शैक्षणिक भविष्य को साकार करने के लिए एक नई शुरुआत हुई है। बसना के विद्यार्थियों को अब आधुनिक और सुविधायुक्त शिक्षण माहौल प्राप्त होगा। हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र के बच्चे भी उच्च स्तरीय शिक्षा व वातावरण में अध्ययन करें। उन्होंने आगे कहा कि यह भवन न केवल भौतिक ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि बच्चों के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

विधायक डॉ अग्रवाल आगे यह भी उल्लेख किया कि यह नया भवन केवल ईंटों और सीमेंट का ढांचा नहीं बल्कि बच्चों के समग्र विकास की नींव है। शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है बल्कि वातावरण, संसाधन और प्रेरणा का भी मेल है। यही उद्देश्य इस भवन निर्माण का मूल आधार है।

इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने विधायक को एक आवेदन पत्र सौंपा जिसमें विद्यालय परिसर में शौचालय और शेड निर्माण की मांग की गई। विधायक डॉ अग्रवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा और स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है, और इन मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा।

आपको बता दे कि यह नया भवन स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के परिसर में स्थित चयनित स्थल के बाईं ओर बनाया जाएगा।इस नवीन स्कूल भवन निर्माण में 10 आधुनिक कक्ष,पुस्तकालय ,कंप्यूटर कक्ष,बालक एवं बालिका शौचालय बनाए जाएंगे।भवन निर्माण के साथ-साथ नलकूप खनन ,जल आपूर्ति व्यवस्था , सेनेटरी और विद्युतीकरण कार्य भी शामिल है।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ खूशबू अग्रवाल, उपाध्यक्ष शीत गुप्ता,जनपद पंचायत अध्यक्ष डिलेश्वरी निराला, उपाध्यक्ष मोहित पटेल,सभापति प्रकाश सिन्हा,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव,पार्षदगण,जनपद सदस्यगण,समेत कई जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण और क्षेत्रीय गणमान्यजन मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़ में कल चक्काजाम…इन रास्तों से न करें सफर कांग्रेस की नाकेबंदी, बिलासपुर-रायपुर NH रहेगा ब्लॉक, बस्तर-दुर्ग-सरगुजा संभाग में भी प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में कल चक्काजाम...इन रास्तों से न करें सफर कांग्रेस की नाकेबंदी, बिलासपुर-रायपुर NH रहेगा ब्लॉक, बस्तर-दुर्ग-सरगुजा संभाग में भी प्रदर्शन   रायपुर के ED ऑफिस...

हेल्थ प्लस

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली स्थित नेशनल हाइवे के...