सरायपाली/फूलझर कन्या छात्रवास मे फूलझर अघरिया समाज विकास समिति बसना के तत्वाधान मे बैठक रखी गई
आज दिनांक 24-07-2025 को फूलझर कन्या छात्रवास सरायपाली मे फूलझर अघरिया समाज विकास समिति सरायपाली बसना के तत्वाधान मे बैठक रखी गई जिसमें दिनांक 27-7-2025 को समय 1 बजे नवनिर्मित डोम के लोकार्पण कार्यक्रम मे पधार रहे अतिथि माननीय श्री अरुण साव उप मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय श्री ओपी चौधरी वित्त मंत्री छ. ग. शासन श्रीमती रुपकुमारी चौधरी सांसद महासमुंद श्रीमती उषा पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज श्रीमती चातुरी नंद विधायक सराईपाली के स्वागत एव लोकार्पण के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया जिसमे अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक लोगों को उपस्थित होने का अपील किया गया।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गंगाराम पटेल (अध्यक्ष) द्वारा किया गया ।उक्त बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय महासचिव श्री कामता पटेल श्री खेमराज पटेल श्री ओमप्रकाश चौधरी श्री महेंद्र नायक श्री संत कुमार पटेल श्री कन्हैयालाल पटेल श्री हरेकृष्ण नायक श्री पुरुषोत्तम पटेल श्री धर्मेंद्र चौधरी श्री मनभजन पटेल श्री अरुण कुमार नायक श्री रूपानंद पटेल श्री सुनील पटेल श्रीमति तारेश्वरी नायक श्रीमती सावित्री पटेल श्रीमती विलेश पटेल श्रीमती दीपिका चौधरी श्री शोभाराम पटेल श्री श्यामलाल पटेल श्री रूपलाल नायक श्री भोलानाथ नायक श्री बलिराम पटेल श्री गंगाधर पटेल श्री अमिताब चौधरी श्री विजय पटेल श्री नरसीह चौधरी श्रीश्यामलाल पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
