सरायपाली : शिशुओं की सेहत पर “ओम हॉस्पिटल” का विशेष ध्यान — 7 अक्टूबर को सरायपाली में निशुल्क परामर्श शिविर
सरायपाली।
नवजात और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ओम हॉस्पिटल, सरायपाली की ओर से एक विशेष शिशु रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार को आयोजित होगा, जिसमें प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राम प्रकाश साहू (MBBS, DNB, Paediatrics, PGPN) बच्चों की जांच और परामर्श देंगे। स्थान: स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाइवे, सरायपाली (छत्तीसगढ़)
📞 संपर्क: 07725-299360, मोब. 83700-08558
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि यह पहल क्षेत्र के उन परिवारों के लिए खास तौर पर रखी गई है जो अपने नवजात शिशुओं की सामान्य बीमारियों और लक्षणों को लेकर असमंजस में रहते हैं।
—
नवजात शिशु को डॉक्टर के पास कब ले जाना चाहिए?
डॉ. साहू के अनुसार, कई बार छोटे बच्चे कुछ संकेतों के माध्यम से अपने शरीर की तकलीफ़ बताते हैं, जिन पर माता–पिता को तुरंत ध्यान देना चाहिए।
अगर नवजात शिशु में निम्न लक्षण दिखाई दें तो बिना देर किए डॉक्टर से परामर्श आवश्यक है —
बुखार, सर्दी या ज़ुकाम
रोने के तरीक़े में अचानक बदलाव
बहुत कम या बहुत ज़्यादा रोना
भूख कम लगना
दूध पीने की इच्छा न होना
सांस लेने में तकलीफ़
असामान्य मल प्रक्रिया
निमोनिया या खून की कमी के लक्षण
डॉ. साहू का कहना है कि “अक्सर अभिभावक बच्चों की इन छोटी–छोटी दिक्कतों को सामान्य समझकर अनदेखा कर देते हैं, जबकि यही शुरुआती संकेत किसी गंभीर संक्रमण या रोग की शुरुआत हो सकते हैं।”
—
सरायपाली में हर गुरुवार को निशुल्क परामर्श
ओम हॉस्पिटल द्वारा बताया गया कि हर गुरुवार को निशुल्क परामर्श शिविर भी लगाया जाता है,
जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर शिशु, बालक एवं किशोरों की बीमारियों की जांच और आवश्यक उपचार की सलाह देते हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि “आपका स्वास्थ्य, हमारी प्राथमिकता” के सिद्धांत पर चलने वाला यह हॉस्पिटल NABH एंट्री लेवल से मान्यता प्राप्त है,
जहां बच्चों के उपचार के लिए सभी आवश्यक आधुनिक उपकरण और सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
—
स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध
ओम हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड और अन्य बीमा योजनाओं के अंतर्गत भी उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
साथ ही बीजू कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कोई भी परिवार अपने बच्चे की जांच के लिए सुबह 11 बजे से अस्पताल पहुंच सकता है।
—
अस्पताल का स्थान और संपर्क जानकारी
📍 स्थान: स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाइवे, सरायपाली (छत्तीसगढ़)
📞 संपर्क: 07725-299360, मोब. 83700-08558
—
“सही सलाह और बेहतर उपचार के लिए आज ही परामर्श लें”
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को बच्चों की बीमारियों को लेकर समय पर पहचान और सही उपचार की दिशा में जागरूक करना है।
> “एक छोटी सी लापरवाही शिशु के स्वास्थ्य पर बड़ा असर डाल सकती है।
समय पर परामर्श ही सबसे बेहतर इलाज की शुरुआत है।”
🩺 विशेष परामर्श दिवस: 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार)
⏰ समय: सुबह 11 बजे से
👨⚕️ विशेषज्ञ डॉक्टर: डॉ. राम प्रकाश साहू, शिशु रोग विशेषज्ञ
🏥 स्थान: ओम हॉस्पिटल, सरायपाली