मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 08 कचना थाना खम्हारडीह जिला रायपुर का रहने वाला हैँ एवं रोजी मजदूरी का काम कर अपना जीवन व्यापन करता हैँ मोतीलाल नेहरू ने दिनांक 10.05.2024 को श्रीराम शोरूम आरंग से स्प्लेण्डर प्लस खरीद कर अपने घर कचना जाने के लिये निकला था रात्रि करीब 08.00 बजे लखौली भट्ठी के चखना दुकान के पास गाडी को लाक करके खडा किया और नास्ता करने के लिये नास्ता ठेला के पास गया, नास्ता करने के बाद जब वह अपनी मोटर सायकल जिसका अभी नंबर नहीं आया है को देखा तो वहां पर नहीं था मोटर सायकल कि कीमत तक़रीबन 90320 रूपये (नब्बे हजार तीन सौ बीस रूपये) को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है आसपास पता तलाश किया पता नहीं मिला । मेरी मोटर सायकल का इंजन नंबर HA11E7RHD51883 एवं चेचिस नंबर MBLHAW222RHD51401 है जिसकी सुचना थाना आरंग मे किया गया

							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													