Tuesday, June 24, 2025
spot_img
spot_img

महासमुन्द पुलिस के द्वारा मोटर सायकल चोर पर कार्यवाही।

महासमुन्द पुलिस के द्वारा मोटर सायकल चोर पर कार्यवाही।

चोरी के मोटर सायकल के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 01 नग मोटर सायकल जप्त।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.05.2025 को प्रार्थी गिरीश चंद्राकर निवासी घोडारी नें थाना महासमुंद में रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी की मोटर सायकल टीव्हीएस राईडर क्रमांक सीजी 04 टीएल 5978 को प्रार्थी द्वारा घोडारी शराब दुकान के सामने खडा कर रखा था प्रार्थी की मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर दिनांक 13.05.2025 को थाना महासमुंद में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप क्रमांक 205/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था

विवेचना के दौरान घटनास्थल के आस पास का सीसीटीव्ही फुटेज देखा गया घटनास्थल के आस पास में उत्तम पाल पिता ध्रुवा(ध्रुवा) उम्र 20 वर्ष एवं हिमांशु शर्मा पिता स्व सुशील शर्मा उम्र 18 वर्ष घोडारी की गतिविधि संदिग्ध पाये जाने पर संदिग्धों से पुछताछ किया गया पुछताछ में आरोपीगण नें मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया आरोपीगण के आधिपत्य से चोरी हुई मोटरसाइकिल जप्त कर थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में अपराध धारा 303(2) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मे फ्री कैंप का फायदा उठायें 29 जून 2025 – सुबह 10 बजे से ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी...

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मे फ्री कैंप का फायदा उठायें 29 जून 2025 - सुबह 10 बजे से ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी जांच रिपोर्ट...