Tuesday, June 24, 2025
spot_img
spot_img

अवैध शराब के परिवहन पर महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही।

अवैध शराब के परिवहन पर महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही।

मल्दामाल चौक सिंघोडा मे दो आरोपियो के कब्जे से 200 लीटर महुआ शराब एवं घटना मे प्रयुक्त एक नीला कलर की TVS Jupitor स्कुटी क्रमांक CG 06 HD 2672 जप्त कीमती 100000 रूपये जप्त।

सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण , बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेटोलिग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण , बिक्री करने वाले एवं मादक पदार्थ परिवहन करने वालो पर कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। कि

इसी तारतम्य मे थाना सिंघोडा क्षेत्र में दिनांक 03/06/2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिलने पर घटना स्थल मल्दामाल चौक मे जाकर नाकाबंदी किया गया कुछ समय बाद ग्राम परसापाली से समदरहा की ओर दो व्यक्ति एक नीला कलर की TVS Jupitor स्कुटी क्रमांक CG 06 HD 2672 से आ रहे थे जिसे रोककर स्कूटी मे लदे बोरियो के संबंध मे पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे। पुलिस टीम के द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) ब्रिजेश जोल्हे पिता स्व घांसीराम जोल्हे उम्र 19 साल साकिन पलसापाली थाना बलौदा महासमुंद एवं (02) शिबो बरिहा पिता कुंजबिहारी बरिहा उम्र 29 साल साकिन छिबर्रा थाना बलौदा, महासमुंद का निवासी होना बताए तथा बोरियो मे 40 नग प्लास्टिक झिल्ली मे पैकिंग कर कुल 200 लीटर अवैध महुआ शराब परिवहन करना बताये जिससे बोरियो की तलाशी लिया गया तो बोरियो के अंदर 05-05 लीटर क्षमता वाली 40 नग प्लास्टिक झिल्ली मे भरी हुई कुल 200 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 40000 रूपये होना पाया गया। व्यक्ति को शराब रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जो किसी प्रकार को वैध दस्तावेज नही होना बताने पर व्यक्ति के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक TVS Jupitor स्कुटी क्रमांक CG 06 HD 2672 कीमती 60000 रूपये एवं 200 लीटर महुआ शराब कीमती 40000 रूपये जुमला कीमती 100000 रूपये को जप्त थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा किया गया।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मे फ्री कैंप का फायदा उठायें 29 जून 2025 – सुबह 10 बजे से ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी...

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मे फ्री कैंप का फायदा उठायें 29 जून 2025 - सुबह 10 बजे से ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी जांच रिपोर्ट...