भंवरपुर के उमरिया मार्ग से चोरी
पंकज कुमार देवांगन पिता गौतम देवांगन निवासी ग्राम व पोस्ट भंवरपुर चौकी भंवरपुर थाना व तहसील बसना जिला महासमुन्द (छ0ग0) का निवासी हूं यह कि मेरे स्वामित्व की एक मो.सा. बजाज पल्सर NS-125 जिसका वाहन क्र. CG06 HB 7768 है उक्त वाहन को कल दिनांक
30.06.2025 को रात्रि लगभग 09 बजे खाना खाकर अपने घर जो ग्राम भंवरपुर में उमरिया रोड पर स्थित है मैं प्रतिदिन की भांति खडा कर गाडी को लॉक करके सोने चला गया सुबह देखा तो जिस स्थान पर अपना मो0सा0 खडा किया था वहां पर मेरा मो0सा0 नहीं था जिसके पश्चात आसपास
पुछताछ व पता तलाश किया परन्तु मो0सा0 का कोई पता नहीं चल पाया उक्त वाहन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है मामले में थाना ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ! खबर अभी बाकी है/
बसना में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हूं कि आज दिनांक 01/07/2025 को हमराह स्टाफ आरक्षक 744 के साथ स्वयं के वाहन में जुर्म जरायम पतासाजी व अवैध शराब रेड कार्यवाही पर देहात रवाना हुये थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला की बसना से जगदीशपुर जाने वाले रोड किनारे ग्राम भालूपतेरा में एक व्यक्ति शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह
निर्मल बाघ एवं हबीब खान को साथ में लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर रेड की कार्यवाही किया जहां शराब पिने वाले पुलिस को देखकर भाग गये शराब पिने का साधन उपलब्ध कराते एक व्यक्ति को पकडे जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक बंजारा पिता जगदीश बंजारा उम्र 22 साल साकिन खेमडा, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताया एवं लोगों को शराब पिने पीलाने का साधन उपलब्ध कराना स्वीकार किया जिसे धारा 94
जा0फौ0 का नोटिस दिया जो साधन उपलब्ध कराने के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं होना लिखित में दिया कि गवाहों के समक्ष 02 नग अंग्रेजी गोवा शराब की खाली शीशी एवं 02 नग डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही है को जप्त कर सीलबंद किया गया कि आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से दिनांक 01/07/2025 के 19-20 बजे गिरफ्तार किया गया मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया



