महासमुंद/ सिंघोड़ा शराब पीकर गाली गलौज मारपीट की घटना
थाना सिंघोडा धारा 296, 115(2), 351(2)के तहत, अश्लील गाली गलौच करते हुए लकडी से मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध मे रिपोर्ट बाबत् मै लता कुलदीप पति हेमसागर कुलदीप उम्र 40 साल जाति गांडा साकिन मानपाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद की निवासी हू घरेलु कार्य करती हूं आज दिनांक 02/07/2025 के दोपहर 02:30 बजे मेरा देवर तहसील कुलदीप पिता गौतम कुलदीप उम्र 38 साल साकिन मानपाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद शराब पीकर मुझे गाली गलौच कर रहा था मना करने पर लकडी से मारपीट कर चोट पहूंचाया है एवं जान से मारने की धमकी दिया है, मारपीट करने से मेरे बांये हाथ के अंगुठे के उपर एवं दाहिने हाथ के कोहनी मे चोट लगा है खून निकल रहा है दर्द हो रहा है घटना को मेरे पुत्र संजय दीप एवं टेकलाल तांडी देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। तहसील कुलदीप के द्वारा मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर लकडी से मारपीट कर चोट पहूंचाकर जाने से मारने की धमकी दिया है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग।




