बसना / डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई गई इस अवसर पर प्राथ.कृषि साख सहकारी मर्या.उड़ेला धान खरीदी केंद्र में एक पेड़ मां के नाम से उपस्थित सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं सोसायटी कर्मचारीयों……
आज भाजपा मण्डल भंवरपुर द्वारा ग्राम उड़ेला में भारतीय जनसंघ के संस्थापक वरिष्ठ नेता और भारत की एकता व अखंडता के प्रबल समर्थक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई गई इस अवसर पर प्राथ.कृषि साख सहकारी मर्या.उड़ेला धान खरीदी केंद्र में एक पेड़ मां के नाम से उपस्थित सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं सोसायटी कर्मचारीयों एवं आम नागरिक द्वारा फल दार, छायादार एवं,फुलदार वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति देवकी पुरुषोत्तम दीवान मण्डल अध्यक्ष डेविड चौधरी एवं अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी

आजाद भारत के इतिहास में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एक एक ऐैसै नाम हैं जिनके लिए देश की एकता और अखंडता से बढ़कर कुछ भी नहीं था उत्तर में कश्मीर से लेकर पूर्व में बंगाल तक ,उन्होंने देश की एक एक इंच भूमि के लिए संघर्ष किया और जम्मू-कश्मीर से दो प्रधान,दो विधान,दो निशान समाप्त करने के लिए शहीद तक हो गए जनसंघ की स्थापना से उन्होंने एक एैसा राजनीतिक विकल्प दिया जिसके मूल में भारतीयता थी! महान विचारक हम सब के प्रेरणापुंज व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सच्चे उपासक श्रद्धेय डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं !

ऐैसै ही उद्बोधनों से अपने अपने भाषणों पर हमारे एवं हमारे देश के लिए डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी कितना संघर्षशील व्यक्ति रहे इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दीए कार्यक्रम की समाप्ति पर गिरधारी लाल नायक ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी उड़ेला सोसायटी के सभी कर्मचारी गढ़ एवं अंचल के सभी गणमान्य लोगों को इस कार्यक्रम में अपने उपस्थिति के साथ डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती को सफल ढंग से मनाने के लिए जो आप सभी ने इस कार्यक्रम के लिए अपने बहुमूल्य समय देकर साथ व सहयोग देंने के लिए धन्यवाद ग्यापित करते हुए उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया !

इस कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष डेविड चौधरी, जिला पंचायत सभापति देवकी पुरुषोत्तम दीवान, मण्डल मंत्री मोहित लाल नायक, प्राधिकृत अध्यक्ष सलखंड सोसायटी झनकराम चौधरी, प्राधिकृत अध्यक्ष उड़ेला सोसायटी संतराम निषाद, पूर्व मण्डल अध्यक्ष डा.शिव चौधरी, पूर्व जिला युवा मोर्चा महासमुंद एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष,महामंत्री भंवरपुर मण्डल गिरधारी लाल नायक सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता सोमनाथ पटेल, प्रकाश सिंह पारेश्वर अर्जुन चन्द्रवंशी दुखनी भुमेश चौहान सभापति जनपद पंचायत बसना,श्रवण कुमार चौहान, बाबूलाल सिदार भुनेश्वर साहू उड़ेला सोसायटी प्रभारी हरकुमार पटेल, सहायक समिति प्रबंधक शिवलाल नायक,खाद्य विक्रेता बसंत लाल नायक एवं उड़ेला सोसायटी कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता भंवरपुर मण्डल एवं अंचल के आम नागरिक जन मौजूद रहे



