सरायपाली/ 30 हजार डीजल की चोरी ट्रक मे सो रहा था ड्राइवर सुबह उठा तो चला पता!
थाना सरायपाली में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हूं कि आज दिनांक 06/07/2025 को आवेदक दौलत राम अग्रवाल पिता स्व. द्वारकाप्रसाद अग्रवाल उम्र 64 साल साकिन वार्ड नंबर 10 सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ.ग. का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28/06/2025 को शाम 06:00 बजे करीब मेरा ड्रायवर रंजीत मेरे ट्रक क्रमांक CG06 GM 5772 को मेरा दुकान बंसल आटो पार्टस बैतारी के सामने NH 53 रोड में खड़ा कर खाना खाकर ट्रक में ही सो गया था ।

अगले दिन 29/06/2025 के सुबह करीबन 04:00 बजे मेरा ड्रायवर सोकर उठा व देखा कि ट्रक का डीजल टंकी में लगा ताला टूटा हुआ था एवं डीजल टंकी से करीबन 300 लीटर डीजल कीमती 30000 / रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि लिखित आवेदन पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 303(3) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया लिखित आवेदन नकल जैल है- प्रति , श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना-सरायपाली, जिला- महासमुंद (छ.ग.) विषय: ट्रक क्रमांक CG 06 GM 5772 से डीजल चोरी होने की सूचना के संबंध में । महोदय, निवेदन है कि मैं दौलत राम अग्रवाल पिता स्व. द्वारकाप्रसाद अग्रवाल उम्र 64 वर्ष पता- वार्ड नंबर 10 सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला हूं एवं ट्रासंपोर्ट का काम करता हूं ।

मेरा ड्रायवर रंजीत दिनांक 28/06/2025 को मेरे दुकान बसंल आटो पार्टस बैतारी मेन रोड NH 53 में करीबन शाम 06:00 बजे रोड किनारे खड़ा कर खाना खाकर ट्रक में ही सो गया था । दिनांक 29/06/2025 को सुबह करीबन 04:00 बजे उठकर देखा तो ट्रक के डीजल टंकी में लगे लाक टूटा हुआ था एवं डीजल टंकी में भरा लगभग 300 लीटर डीजल कीमती करीबन 30,000/ रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है । आसपास ट्रक ड्रायवरों मोटर गैरेज मालिकों से पता किये जो अज्ञात चोर के संबंध में कोई पता नही चला । अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि अज्ञात चोर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे




