सरायपाली/ग्राम दूधिपाली टाटा ट्रक ने मोटरसाइकल को सामने से ठोकर मारकर किया एक्सीडेंट रिपोर्ट दर्ज।
ग्राम सरायपाली का रहने वाला हूं कक्षा 08 वीं तक पढा लिखा हूं सांई ट्रेवल्स में कन्डेक्ट्री का काम करता हूं दिनांक 07/07/2025 को मेरे जीजा महेन्द्र कोसरिया उर्फ मोनू अपने मोटर सायकल पल्सर R1 क्र CG28R1151 में बसना के सुभाष सहिस के साथ काम से उडिसा गया था और वहां से दिनांक 08/07/2025 को रात्रि में वापस बसना आ रहे थे वापस आते समय ग्राम दुधीपाली पुलिया के पास बसना की ओर से आ रही टाटा मिनी ट्रक क्र ODZ7769 का चालक बृहस्पति सेठ द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से चलाते हुए सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से आयी चोंट के कारण मृत्यु हो गया है एवं सुभाष सहिस को हाथ पैर में चोंट लगा है जिसे रायपुर रिफर किया गया है

रिपोर्ट धारा 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत् कार्यवाही की जाये।




