बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा मानसिक रोग, सेक्स रोग व नशा मुक्ति का विशेषज्ञ उपचार डॉ. प्रशांत पटेल हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार को उपलब्ध
बसना (महासमुंद)। क्षेत्रवासियों के लिए राहत की खबर है। अब मानसिक रोग, सेक्स रोग एवं नशा मुक्ति जैसी जटिल समस्याओं का विशेषज्ञ इलाज बसना में ही उपलब्ध हो गया है। अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब प्रसिद्ध मनोचिकित्सक व काउंसलर डॉ. प्रशांत पटेल अपनी सेवाएं देंगे।
डॉ. पटेल एम.बी.बी.एस., एम.डी. (मनो रोग) हैं तथा मानसिक रोग, नशा मुक्ति, सेक्स रोग के विशेषज्ञ एवं काउंसलर हैं। वे प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में उपलब्ध रहेंगे।
डॉ. पटेल द्वारा उपलब्ध उपचार: डिप्रेशन, OCD, आत्महत्या विचार, सिजोफ्रेनिया, याददाश्त में कमी, हिस्टीरिया, मिर्गी, सिरदर्द, नींद न आना, शक की प्रवृत्ति, सेक्स संबंधी समस्याएं, डर लगना, उलझन, टेंशन, बच्चों का जिद्दी व्यवहार, पढ़ाई में कमजोरी, नशे की आदत, स्मोकिंग, एल्कोहल, गांजा, अफीम, हेरोइन, बीड़ी-तमाकू की लत आदि।
काउंसलिंग सेवाएं: फैमिली काउंसलिंग, मैरिज काउंसलिंग, चाइल्ड गाइडेंस, एजुकेशनल व मोटिवेशनल काउंसलिंग आदि।
सम्पर्क: अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
📞 संपर्क नंबर – 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100