अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना के विशेषज्ञ डॉक्टर अब पिथौरा में भी उपलब्ध – 24 जुलाई को होगा विशेष चिकित्सा शिविर
पिथौरा (महासमुंद): क्षेत्रवासियों के लिए राहत की खबर है। अब अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना के अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं पिथौरा में भी उपलब्ध होंगी। आगामी 24 जुलाई 2025, गुरुवार को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक, सेत कुँवर नर्सिंग होम, राजा सेवैया (टप्पा), पिथौरा में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में निम्नलिखित विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे:
डॉ. एन एस पटानी – MD Dermatology, चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ
डॉ. महेंद्र धवने – MD ENT, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ
डॉ. अमित अग्रवाल – MBBS DCH, शिशु रोग विशेषज्ञ
यह शिविर अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना की पहल पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा सुलभ कराना है।
पंजीयन के लिए संपर्क करें:
📞 93405-71462
📞 77730-86100
नोट: यह चिकित्सा शिविर सीमित समय के लिए है, अतः समय पर पहुंचकर पंजीयन करवाना अनिवार्य है।


