Thursday, December 4, 2025
हेल्थ प्लसबसना : आज 27 को प्रदेश के जाने-माने विशेषज्ञ बसना में हृदय...

बसना : आज 27 को प्रदेश के जाने-माने विशेषज्ञ बसना में हृदय रोग पर विशेष निदान एवं परामर्श शिविर अग्रवाल नर्सिंग होम मे सुबह 10 बजे से

 

बसना (महासमुंद)।
महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक में स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दिनांक 27 सितम्बर 2025, शनिवार को विशेष हृदय परामर्श शिविर का आयोजन होने जा रहा है। इस शिविर में प्रदेश के जाने-माने वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एस. पांडी (एम.एम.आई. हॉस्पिटल रायपुर) मरीजों को परामर्श देंगे। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।

हृदय रोग आज सबसे बड़ी चुनौती

आज के बदलते जीवनशैली में हृदय रोग तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। उच्च रक्तचाप, तनाव, मोटापा, अनियमित खानपान और व्यायाम की कमी इसके प्रमुख कारण माने जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर जांच और सही इलाज से हृदय संबंधी बीमारियों से बड़ी हद तक बचाव किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से अग्रवाल नर्सिंग होम प्रबंधन ने यह विशेष शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है।

इन बीमारियों का मिलेगा परामर्श

शिविर में हृदय संबंधी सभी तरह की समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराया जाएगा।

सांस फूलना और थकान की शिकायत

सीने में दर्द और दबाव

हृदय वॉल्व संबंधी तकलीफें

हार्ट अटैक और उसकी रोकथाम

उच्च रक्तचाप

एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी से जुड़ी जानकारी

बायपास और स्टेंट सर्जरी

बच्चों में पाए जाने वाले हृदय रोग

इसके साथ ही मरीजों के लिए 2D इको टेस्ट की विशेष सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे हृदय की जांच आधुनिक तकनीक से की जाएगी।

प्रदेश के जाने-माने विशेषज्ञ होंगे मौजूद

इस शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रायपुर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एस. पांडी स्वयं उपस्थित रहेंगे और मरीजों को व्यक्तिगत परामर्श देंगे। डॉ. पांडी को कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में लंबे समय का अनुभव है और उन्होंने अब तक हजारों मरीजों का सफल इलाज किया है।

बसना और आसपास के मरीजों को मिलेगा लाभ

अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक ने बताया कि इस तरह का आयोजन छोटे कस्बों के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर मरीजों को बड़े शहरों तक जाना पड़ता है। अब बसना और आसपास के गांवों के मरीजों को घर के पास ही विशेषज्ञ परामर्श मिलेगा।

पंजीयन की सुविधा

जो मरीज परामर्श लेना चाहते हैं, वे अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में पंजीयन करवा सकते हैं।

संपर्क नंबर – 84618-11000, 93969-45760, 77708-68473, 7730-86100
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुबह से ही शुरू हो जाएगी।

अस्पताल की आधुनिक सुविधाएं

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना क्षेत्र का एक प्रमुख मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल है। यहां पर सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे और 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध है। इस कारण मरीजों को प्राथमिक से लेकर जटिल इलाज तक की सेवाएं मिल पाती हैं।

👉 कुल मिलाकर, 27 सितम्बर को होने वाला यह हृदय परामर्श शिविर बसना और पूरे महासमुंद जिले के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा। विशेषज्ञ डॉक्टर की मौजूदगी और आधुनिक जांच सुविधाओं से न केवल मरीजों को सही परामर्श मिलेगा, बल्कि हृदय रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img

ADV.

spot_img
RECENT POSTS

सरायपाली/भारतीय संविधान दिवस समारोह में लक्ष्मीधर प्रधान और विकास कुमार हुए सम्मानित। 

सरायपाली/भारतीय संविधान दिवस समारोह में लक्ष्मीधर प्रधान और विकास कुमार हुए सम्मानित। सरायपाली/समता साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ राज्य एवं श्री सरल सरिता भजनामृत भजन समिति रायपुर...

हेल्थ प्लस

कम वज़न वाले नवजातों की बढ़ती चुनौतियाँ: विशेषज्ञ देंगे निःशुल्क सलाह — 18 नवंबर को ओम हॉस्पिटल में विशेष परामर्श शिविर

कम वज़न वाले नवजातों की बढ़ती चुनौतियाँ: विशेषज्ञ देंगे निःशुल्क सलाह — 18 नवंबर को ओम हॉस्पिटल में विशेष परामर्श शिविर सरायपाली। कम वजन लेकर...