बसना में डॉ. सतीश राठी द्वारा नाक, कान व गला रोग का विशेष जांच एवं ऑपरेशन शिविर 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
बसना। नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश राठी (MS ENT) द्वारा बसना में एक दिवसीय विशेष परामर्श, जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 18 जनवरी 2026 को अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़) में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।
शिविर में कान के संक्रमण, पर्दे में छेद, नाक की एलर्जी, सांस की समस्या, चक्कर आना, टॉन्सिल व एडेनॉइड, खर्राटे, नाक की हड्डी का टेढ़ापन, नाक से खून आना, नाक के मस्से (पॉलीप), आवाज व श्वासनली संबंधी रोग, थायराइड की समस्या सहित नाक, कान व गले के पुराने बिगड़े ऑपरेशन का इलाज किया जाएगा।
इसके साथ ही मुंह व गले के कैंसर का निदान, कान की बाहरी व भीतरी जन्मजात बीमारियों का उपचार, दूरबीन द्वारा जांच एवं ऑपरेशन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। शिविर में ऑडियोमेट्री एवं बेरा टेस्ट तथा सुनने की मशीन (हियरिंग एड) की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
डॉ. राठी ने बताया कि मरीजों के लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य रखा गया है ताकि समय पर उचित परामर्श और उपचार मिल सके।
अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु मरीज 84618-11000, 77708-68473 एवं 77730-86100 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
डॉ. सॉवर अग्रवाल के मार्गदर्शन में बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में शिशु रोग विभाग की विशेष सेवाएं 18 जनवरी सुबह 12 बजे से
बसना। बच्चों की बेहतर देखभाल को प्राथमिकता देते हुए अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में शिशु रोग विभाग के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं के साथ इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सॉवर अग्रवाल के मार्गदर्शन में नवजात शिशुओं एवं बच्चों के लिए समर्पित आईसीयू, संपूर्ण टीकाकरण सुविधा तथा सभी गंभीर व जटिल बीमारियों का उपचार एवं ऑपरेशन किया जा रहा है।
अस्पताल में 96 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन, डिजिटल एक्स-रे, यूएसजी एवं ईईजी द्वारा जांच की सुविधा उपलब्ध है, जिससे बच्चों की बीमारियों का सटीक और त्वरित निदान संभव हो पा रहा है।
डॉ. सॉवर अग्रवाल ने बताया कि शिशु रोग विभाग में बच्चों को मां के बाद सबसे सुरक्षित और बेहतर देखभाल देने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल में किफायती दरों पर इलाज, साथ ही राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है।
18 जनवरी 2026 से अस्पताल में सुबह 12 बजे से बच्चों के रोगों से संबंधित विशेष परामर्श एवं जांच की सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु अभिभावक 84618-11000, 77708-68473 एवं 77730-86100 पर संपर्क कर सकते हैं।


