Sunday, July 6, 2025
spot_img
spot_img

बागबाहरा : झलप रोड कृष्ण कुंज के सामने बागबाहरा में दो व्यक्ति अपने अपने हाथों में तेज धारदार चाकू के साथ पकड़ाए

बागबाहरा : झलप रोड कृष्ण कुंज के सामने बागबाहरा में दो व्यक्ति अपने अपने हाथों में तेज धारदार चाकू के साथ पकड़ाए
थाना बागबाहरा में सहायक उप-निरीक्षक के अनुसार दिनांक 11/04/2024 को आर.465 मय शासकीय वाहन क्र सीजी 03 8938 चालक आर. 192 को साथ लेकर जुर्म जरायम पतासाजी टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि जरिये मुखबिर से सुचना मिला कि झलप रोड कृष्ण कुंज के सामने बागबाहरा में दो व्यक्ति अपने अपने हाथों में तेज धारदार चाकू लेकर हवा में लहरा रहे है तथा आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है

जिससे लोग भयभित है कि सुचना पर हमराह स्टाफ के तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना हुआ झलप चौक बागबाहरा के पास गवाह निखिल सोनवानी एवं हेमराज महानंद मिले जिन्हें मुखबीर सुचना से अवगत कर धारा 160 जा0फौ0 की नोटिस देकर सहमति पर साथ लेकर मौका स्थल को रवाना हुआ मौका स्थल पहूंचकर घेराबंदी किया जहां दो व्यक्ति अपने अपने हाथो में लोहे का धारदार चाकू लेकर हवा में लहरा रहे थे।

जिससे आने जाने वाले लोग भयभीत थे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पुछने पर एक व्यक्ति अपना नाम प्रभात तिवारी पिता सुभाष तिवारी उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं 01 भानपुर तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम अंशु पाण्डे पिता प्रमोद कुमार पाण्डे उम्र 18 वर्ष 03 माह साकिन वार्ड नं 01 भानपुर का रहने वाले बताये जिनके कब्जे दो नग धारदार चाकू को बरामद किया गया अपने कब्जे में रखने एवं हवा में लहराने और लोगो को डराने धमकाने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस दोनो को अलग अलग देकर कागजात/ लायसेंस की मांग किया गया जो दोनो व्यक्तियो द्वारा कोई कागजात नही होना लिखित में दिये।

आरोपी प्रभात तिवारी के कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार चाकू जिसकी कुल लम्बाई 12 इंच ,फल की लंबाई 07 इंच ,फल की चौडाई 02 इंच ,मुठ की लम्बाई 5 इंच ,मुठ की चौडाई 0.8 इंच कीमती 250 रूपये एवं आरोपी अंशु पाण्डे के कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार चाकू जिसकी कुल लम्बाई 12 इंच ,फल की लंबाई 07 इंच ,फल की चौडाई 02 इंच ,मुठ की लम्बाई 5 इंच ,मुठ की चौडाई 0.8 इंच कीमती 250 रूपये को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक अलग अलग जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं सीलबंद किया गया।

आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपियो को मौके पर दिनांक 11.04.2024 के क्रमश: 18:00 ,18:05बजे गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से गिरप्तारी की सूचना आरोपियो के परिजन को दिया गया है। बाद जप्त माल एवं आरोपियो को थाना लेकर आये। बाद आरोपियो के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...