महासमुंद : कनेश्वर महादेव मंदिर के सामने से पेंटर की मोटर सायकल चोरी
मैं भेखलाल निर्मलकर ग्राम कनेकेरा थाना व जिला महासमुन्द का रहने वाला हूं, पेंटर का काम करता हूं। कि दिनांक 18.02.2024 को मै सुबह 09.00 बजे काम करने के लिये हमारे गांव मे स्थित कनेश्वर महादेव मंदिर में पेंटिग काम में अपने मोटर सायकल क्र0 CG 06 GQ 4405 से गया था, दोपहर में खाना खाने के लिये घर आया फिर काम करने के लिये करीब 03.00 बजे वापस कनेश्वर महादेव मंदिर गया,
मेरा मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्र0 CG 06 GQ 4405 को मंदिर के सामने खडी कर अंदर काम कर रहा था। शाम करीबन 05.00 बजे जब मै घर जाने के लिये बाहर आया तो देखा कि मेरा मोटर सायकल जहा खडी किया था वहा पर नहीं था, आस पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला।
मेरे मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्र0 CG 06 GQ 4405 जिसका इंजन नं0 HA11EMK5G13437 चेचिस नं0 MBLHAC02XK5G43550 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 20000 रूपये को कोई किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
मोटर सायकल का आसपास कई जगह पता तलाश अब तक करता रहा नही मिलने पर दिनांक 11.04.2024 को रिपोर्ट करने आया हूं, रिपोर्ट करता हूं जांच किया जावे। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है। थाना में धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।



