Saturday, July 12, 2025
महासमुंदबसना : मंदिर दर्शन बाद पैदल घर आ रही एक महिला को...

बसना : मंदिर दर्शन बाद पैदल घर आ रही एक महिला को मोटर साइकल चालक लापरवाही पूर्वक चलते हुए पीछे से ठोकर मारी

बसना : मंदिर दर्शन बाद पैदल घर आ रही एक महिला को मोटर साइकल चालक लापरवाही पूर्वक चलते हुए पीछे से ठोकर मारी
इस प्रकार है कि प्रार्थी सचिन अग्रवाल थाना आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज करवाया कि मेरी चाची पुष्पा अग्रवाल पति अशोक अग्रवाल उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर 12 बसना जो कि शाम करीबन 07 बजे सिद्धेश्वर शिव मंदिर गयी थी मंदिर दर्शन बाद पैदल करीबन 07-30 बजे से 08-00 बजे के मध्य घर वापस आ रही थी कि मंदिर के सामने पहुंची थी

उसी समय गुणमणी साहू पिता विनोद साहू के द्वारा शराब पीकर तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक अपने मो0सा0 क्रमांक CG06GL0208 सुपर स्प्लेंडर गाडी चलाते हुये पुष्पा अग्रवाल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे पुष्पा अग्रवाल के कमर, सिर एवं शरीर के अन्य अंगो में गंभीर चोटे आई है। एक्सीडेंट की घटना देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हुये

तो मो0सा0 का चालक मौके पर भागने की कोशिश किया गया एवं बसना थाना की बोलेरो गाडी से मौके से फरार हो गया है जब उनके परिजन थाना आये तब वहां के स्टाफ द्वारा कहा गया कि उसी सरकारी अस्पताल बसना मुलाहिजा हेतु ले जाया गया है।

परंतु जब उनके परिजन वहां पहुंचे तब वहां बसना थाना का कोई नही मिला। उक्त मो0सा0 का चालक थाना बसना में आरक्षक के पद पर है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 279, 337 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार सही लिखा गया है रिपोर्ट करता हू कार्यवाही की जावे।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना: मालवाहक वाहनों पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं लोग, हादसों के बाद भी नहीं सुधर रही स्थिति

बसना: मालवाहक वाहनों पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं लोग, हादसों के बाद भी नहीं सुधर रही स्थिति बसना, – क्षेत्र में...

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...