रायपुर अभनपुर : उल्बा नर्सरी के पास मोटर साइकल और पीकप कि हुई सामने से टक्कर बाइक चालक कि मौत
मैं हुलास कुमार धीवर उक्त पते का निवासी हूं, BA सेकण्ड की पढाई कर रहा हूं, श्री ओम शांति सटेक्टस ग्राम खोरपा में चौकीदारी का काम करता हूं, कि दिनांक 06.05.2024 को मेरे दीदी जीजा के घर ग्राम भटगांव में छट्ठी कार्यक्रम था, उक्त कार्यक्रम में मेरे गांव के सामाजिक एंव रिश्तेदार पीकप क्रमांक CG 05 W 3390 एंव मो0सा0 से गये थे, जहां छट्ठी कार्यक्रम में शामील होने बाद कुछ मेहमान को उक्त पीकप में भटगांव से उल्बा छोडकर बचे मेहमान को लेने के लिए पुन: उल्बा से भटगांव जा रहे थे,
कि रात्रि करीब 10.00 बजे उल्बा नर्सरी के पास पहूंचे थे, कि उसी समय पीकप क्रमांक क्रमांक CG 05 W 3390 के चालक यशवंत पाल निवासी उल्बा के द्वारा पीकप को तेज एंव लापरवाही पूर्वक चलाकर भटगांव से उल्बा आ रहे मो0सा0 क्रं0 CG 05 AJ 1491 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे मो0सा0 चालक विश्राम धीवर को गंभीर चोंट आने से मौके पर ही मृत्यु हो गया एंव पीछे बैठे छबिलाल धीवर को भी गंभीर चोंट लगने से शासकीय अस्पताल अभनपुर लाये,
जहां ड द्वारा चेक करने पर छबिलाल धीवर को मृत घोषित कर दिया, एंव लकेश धीवर के दाहिने पैर में चोंट आने से शासकीय अस्पताल अभनपुर में भर्ती किये है, एंव मो0सा0 भी क्षतिग्रस्त हो गया है, घटना को मै एंव गांव के रूपनारायण धीवर, गजाधर धीवर एंव अन्य लोग देखे है, तब मै थाना रिपोर्ट करने आया हूं, रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही चाहता हूं, रिपोर्ट को पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
