रायपुर पंडरी : लोधीपारा चौक के एक दुकान में रोसनदान से अंदर घुस कर दुकान में रखे करीबन 29900 नगदी रूपये कि चोरी अज्ञात चोर पर मामला दर्ज
मैं मोहम्मद फरहान मकान नं 17/458 राजा तालाब नुरानी चौक रायपुर में रहता हूं मेरा स्वयं का आफिस अवनि टीव्हीएस शोरूम के सामने बर्नब्लैक के नाम से लोधीपारा चौक रायपुर के स्थित है दिनांक 06.05.2024 को रात्रि 08.30 बजे मै अपना दुकान बंद कर घर चला गया था दिनांक 07.05.2024 को सुबह करीबन 10.30 बजे अपने आफिस को खोला
तो देखा कि जिला अस्पताल के तरफ के मार्ग से जहा मेरे आफिस का पिछला दीवाल जुडा है वहां पर के रोशनदान में लगे एक्जास्ट फैन को तोड कर कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे दुकान में घुस कर मेरे दुकान में रखे करीबन 29900 नगदी रूपये व मोबाईल चार्जर को चोरी कर ले गये है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाय रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है।