रायपुर मुजगहन : ग्राम भटगांव में एक व्यक्ति अपने हाथ में चाकू लेकर आम लोगों डरा धमका रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ाया
थाना मुजगहन में सउनि के अनुसार दिनांक 11/05/2024 के टाउन भ्रमण हमराह पेटोंलिग के अभियान कार्यवाही पर ईलाका हाजा रवाना हुआ था जो दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम भटगांव में एक व्यक्ति ने चाकू लेकर घुम रहा है लहरा रहा है और लोगो को डरा धमका रहा है ,
सूचना तस्दीक पर हमरा पेटोलिंग आर 1771, आर 2444 के घटना स्थल ग्राम भटगांव गया वहा देखा कि एक व्यक्ति ने चाकू लेकर घुम रहा है ,लहरा रहा है लोगो को डरा , धमका कर भय उत्पन्न क रहा था आरोपी के त्य पर उसको घेरा बंदी कर पकडा गया, उसका नाम पुछा तो अपना नाम मनीष रात्रे बताया ।
जिसके पास से एक लोहे का चाकू जिसमें लकडी का मुठ लगा हुआ मिला । मनीष रात्रे को धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर चाकू रखने के संबंध में वैध दस्तावेज हो तो पेश करने के संबंध में नोटिस दिया गया जो कोई कागजात नही होना लिखित में बताया,

बाद मनीष रात्रे के कब्जे से एक धारदार चाकू जिसके लकडी का मुठ लगा हुआ समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर साथ लेकर हमराह स्टाफ थाना आया नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
