रायपुर अमानाका : टाटीबंध चौक के पास ट्रक और मोटर साइकल एवं कार और एक्टीवा में हुई टक्कर! मोटर साइकल चालक की हुई मौत
1) मैं रविशंकर धीवर मजदुर नगर सरोरा रायपुर में अपने परिवार के साथ रहता हूं रोजी मजदूरी का काम करता हूं दिनांक 13.05.2024 को मोहल्ले का दोस्त शैलेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ शालेन्द्र के साथ मेरे मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्रमांक CG04-M-6560 में बैठकर सरोरा से कुम्हारी जा रहे थे दोस्त शैलेन्द्र मोटर सायकल को चला रहा था,मैं पीछे बैठा था। सुबह करीब 06.30 बजे टाटीबंध चौक पहुचे थे उसी समय सामने तरफ से आकर ट्रक क्रमांक CG19-BK-4234द का चालक अपनी ट्रक को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। एक्सीडेन्ट से दोस्त शैलेन्द्र विश्वकर्मा बेहोस हो गया था
उनको गंभीर रूप से सिर ,माथे एवं शरीर में चोट लगा था जिसे मैं एम्स अस्पताल टाटीबंध उपचार हेतू ले गया। जहां पर डक्टर ने चेक कर मृत होना बताये। एक्सीडेंट से मुझे भी माथे, बाया कंधा, दोनों पैर के घुटना एवं कमर में चोट लगा है। मेरी मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक CG04-M-6560 के सामने भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मेरे दोस्त शैलेन्द्र उर्फ शालेन्द्र विश्वकर्मा की मृत्यु एक्सीडेन्ट से आई गंभीर चोट के कारण हुई हैं। मैं भी अपना उपचार एम्स में कराया हूं। रिपोर्ट करता हूं। कार्यवाही चाहता हूं। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है। थाना में धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
2) मैं रसमीत सिंह कुम्हारी दुर्ग का रहने वाला हूं मैं भोपाल में नौकरी करता हूं। मेरे पिताजी सुखदेव सिंह का कबीर नगर में जुते की दुकान है1 दिनांक 06.05.2024 को शाम के समय कबीर नगर से मेरी मां इंद्रजीत कौर को बिठाकर एक्टीवा क्रमांक CG04KQ3509 से घर कुम्हारी दुर्ग जा रहे थे कि Aटु Z चौक टाटीबंध के पास पहुचे थे कि

स्वीफ्ट कार क्रमांकCG04PC7062 का चालक अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। एक्सीडेन्ट से दोनों को चोट आई है। एम्स में उपचार हुआ है। मुझे एक्सीडेन्ट की जानकारी फोन से हुई। उपचार उपरांत घटना की रिपोर्ट कर रहा हूं। कार्यवाही की जाय। थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
