Thursday, September 18, 2025
महासमुंदबसना - मूत्र रोग एवं पथरी प्रोस्टेट का परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर...

बसना – मूत्र रोग एवं पथरी प्रोस्टेट का परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर 17 मई को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में।

*बसना – मूत्र रोग एवं पथरी प्रोस्टेट का परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर 17 मई को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में।

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 17 मई 2024 को मूत्र एवं पथरी रोग संबंधित ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है।
जिसमे किडनी, पथरी,प्रोस्टेट का समुचित जांच,इलाज एवं सर्जरी लेजर एवम दूरबीन द्वारा किये जायेंगे।

किडनी में सूजन, पथरी एवं सिकुडन का इलाज पुरुषों में बाँझपन एवं नपुंसकता का उपचार मुत्रकोष का संक्रमण एवं मूत्र नली का सिकुडन किडनी, प्रोस्टेट, टेस्टिस के कैंसर पेशाब का रुक रुक कर आना, लीक करना या खून आने का उपचार ।
पीडियाट्रिक यूरोलॉजी की सेवाएं इमरजेंसी यूरोलॉजी की सेवाएं, ट्रामा से लेकर किडनी में यूरिन ब्लॉकेज तक सभी का आपरेशन एवम परामर्श डॉ. तुषार दानी MBBS, MS, DNB यूरो सर्जन 17 मई को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में करेंगे।
समय सुबह 10 बजे से उपलब्ध रहेंगे।
आयुष्मान अथवा राशन कार्ड एवम बीजू कार्ड द्वारा निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

,सिटी स्कैन , xray ,द्वारा पथरी की सटीक जांच एवं विशेष छूट 30%तक उपलब्ध है,
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी जांच रिपोर्ट के साथ 16 अप्रैल को शाम 5 बजे तक भर्ती हो जाएं।प्रतिदिन निःशुल्क डायलिसिस उपलब्ध ICU बैकअप के साथ।
अग्रिम पंजीयन अनिवार्य

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें
9303623130
7773086100,
8461811000

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

महासमुंद : पीएम आवास योजना (शहरी) अंतर्गत हितग्राहियों का हुआ गृह प्रवेश

महासमुंद : पीएम आवास योजना (शहरी) अंतर्गत हितग्राहियों का हुआ गृह प्रवेश महासमुंद, 18 सितम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को स्वच्छता ही...

हेल्थ प्लस

बसना: कल 19 सितम्बर को विशेषज्ञ डॉ. रवि धर करेंगे किडनी रोगियों का इलाज अग्रवाल नर्सिंग होम हर दिन डायलिसिस की सुविधा, किडनी रोगियों...

बसना: कल 19 सितम्बर से विशेषज्ञ डॉ. रवि धर करेंगे किडनी रोगियों का इलाज अग्रवाल नर्सिंग होम हर दिन डायलिसिस की सुविधा, किडनी रोगियों...