रायपुर टिकरापारा : गोकुल नगर के शराब दुकान एवं झंडा चौंक संजय नगर में एक घर के बाहर से मोटर साइकल कि हुई चोरी अज्ञात चोर पर मामला दर्ज
1) मैं चंदन सिंग काठाडीह बीएसयुपी कालोनी में रहता हूं, ट्रक ड्रायवरी करता हूं। दिनांक 12.05.2024 को मैं नितेश कुमार वर्मा निवासी काठाडीह से एक्टीवा 6G क्रमांक CG04PJ2963 को खरीदा हूं नाम ट्रांसफर नही करवाया हूं। दिनांक 14.05.2024 को सुबह करीबन 10.30 बजे मेरे परिचित के बिट्टू सागर निवासी श्रीराम मैदान संतोषी नगर मुझे मेरी एक्टीवा 6G क्रमांक CG04PJ2963 को लेकर शराब दुकान गोकुल नगर गया था जो वापस आकर मुझे बताया कि सुबह करीबन 11.00 बजे एक्टीवा को शराब दुकान के बाहर खड़ी किया था
आधा घंटा बाद 11.30 बजे देखा तो जिस स्थान पर एक्टीवा खड़ी किया था वहां पर नही था। कोई अज्ञात चोर मेरी एक्टीवा 6G क्रमांक CG04PJ2963 इंजन नंबर JK15ED4043299 चेचिस नंबर ME4JK155JPD043173 माडल 2023 साईरन ब्लू कलर की कीमती करीबन 40,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। बताने पर मैं उनके साथ गोकुल नगर शराब दुकान के आसपास पता तलाश करते रहा पता नही चलने पर दिनांक 17.05.2024 को थाना रिपोर्ट करने आया हूं। रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही चाहता हूं, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
2) मैं झंडा चौंक संजय नगर में रहता हूं, मुस्कान मोबाईल रवि भावन में काम करता हूं। मेरे नाम से मोटर सायकल पल्सर RS200 क्रमांक CG04MV9812 है जिसे मैंने पिछले एक माह से अपने घर के सामने बाहर में हेंडल लाक कर खड़ी किया था। दिनांक 11.05.2024 को रात्रि 01.00 बजे तक उक्त मोटर सायकल घर के सामने में ही खड़ी थी सुबह करीबन 05.00 बजे देखा तो मोटर सायकल खड़ी किये जगह पर नही था।
कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकल पल्सर RS200 क्रमांक CG04MV9812 इंजन नंबर JLYCKM02499 चेचिस नंबर MD2A55FY8KCL21540 माडल 2019 ग्रे ब्लेक कलर की कीमती करीबन 30,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। मिलने की उम्मीद में पता तलाश करते रहा पता नही चलने दिनांक 17.05.2024 को रिपोर्ट करने थाना आया हूं। रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही चाहता हूं, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है।