रायपुर खमतराई एग्रीकल्चर प्रोडक्ट के शेयर ट्रेडिग के माध्यम से एक व्यक्ति से 2000000/रू कि ठगी एवं घर के बाहर से एक व्यक्ति का मोटर साइकल चोरी जाने पूरा मामला (1) मैं रोहित कुमार सिंह शिवानंद नगर सेक्टर 01 खमतराई मे रहता हूं कि वाट्सएप मैसेज ग्रुप AMZ Agricultural products Trading 216 के माध्यम से एग्रीकल्चर प्रोडक्ट के शेयर ट्रेडिग के माध्यम से 2000000/रू डलवाया जाकर ठगी करने के सबंध मे लिखित आवेदन पेश कर रहा हूं
आवेदन पर अपराध धारा 420 भादवि का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया नकल आवेदन पत्र जैल है प्रति,थाना प्रभारी महोदय,थाना खमतराई रायपुर (छत्तीसगढ़) विषय- धोखाधड़ी कर कुल 20,00,000 रूपये (बीस लाख रूपये) डलवाने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही चाहने बाबत्। महानुभाव, मैं रोहित कुमार सिंह पिता विरेन्द्र कुमार सिंह उम्र 38 साल निवासी शिवानंद नगर सेक्टर- 1 शिमला चौक के पास थाना खमतराई जिला रायपुर का निवासी हैं,
V Xpress (कूरियर कार्गो) रार्वाभाठा बंजारी मंदिर के पीछे में ब्रांच मैनेजर के पद पर जून 2014 से कार्यरत हूं, कि मेरे पास 01.05.204 को वाट्सएप में AMZ Agricultural products Trading 216 मैसेज ग्रुप से मोबाईल से मैसेज आया, जिसमें एग्रीकल्चर प्रोडक्ट का शेयर ट्रेडिग होता है जिसे लगातार देखने के बाद मैंने 03.05.2024 को मैंने उसके मैसेजअनुसार ट्रेडिग एकाउंट बनाया
जिसके बाद मैनें वाट्सएप के चैट के अनुसार 50,000 रूपये से शेयर ट्रेडिग शुरू किया, जिस एकाउंट में मैंने रूपये डाला था उसका एकाउंट नंबर जिसका IFSC Code BDBL 000100 था, फिर उसके बाद दूसरे दिन 04.05.2024 को मोबाईल नंबर से मुझे ट्रेडिग का गाईड देना शुरू किया ट्रेडिग के दौरान ही किसी तीसरे नंबर मुझे ट्रेडिग का गाईड करना शुरू किया
फिर 05.05.24 को ट्रेडिग करना शुरू किया उसी दौरान उसी दिन उसने अपने बड़े बस का नंबर शेयर किया कि आगे की बड़ी ट्रेडिग इनसे करनी है, जिनका नाम मिस्टर राबर्ट जिसका मोबाईल नंबर बताया जिसने बडे ट्रेडिग का गाईड देना शुरू किया और उसने मुझसे डील किया कि 1,00,000 का रिचार्ज आपके वलेट में रहने से 15 दिन के अंदर हम उसको एक करोड़ रूपये में कन्वर्ट करेंगे
उसके लिये शर्त है कि जो भी प्राफिट एकाउंट होगा उसमें से 20 प्रतिशत कमीशन उसे देना होगा तभी जाकर आपका ट्रेडिग एमाउंट विड्राल होगा जिसके बाद ट्रेडिग लगातार चलती रही जिसके बाद दिनांक 11.05.24 को ट्रेडिग के प्रफिट का टारगेट पूरा हो गया फिर उसने पहला अपना कमीशन मांगा जिसकी एमाउंट 20 लाख रूपये थी जिसके बाद मैंने 14.05.24 को 10-10 लाख रूपये एक ही दिन में दो बार कुल 20 लाख रूपये उसके बताये गये बैंक एकाउंट नंबर जिसका IFSC Code BDBL 0001127 में दो बार RTGS किया
फिर मैंने अपना ट्रेडिग प्रफिट विड्राल करना चाहा तब उसने बोला कि आपका टैक्सेशन नहीं हुआ है आपका टैक्स का एमाउंट 17,18,600 रूपये है जिसे देय करने के बाद ही आपका ट्रेडिग प्रफिट आपको मिलेगा यदि ज्यादा दिन लगायेगे तो आपका ट्रेडिग एकाउंट फ्रीज हो जायेगा बोला जिसके बाद मुझे अपने साथ हुये ठगी का एहसास हुआ है, मेरी पूरी चैटिग मैसेज के रूप में ही हुआ है, कभी भी किसी से मोबाईल कल से बात नही हुआ है। रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही किया जाए।
2) मैं लोमेश कुमार साहू संतोषी नगर खमतराई का निवासी हूं प्रायवेट जांब करता हूं कि मेरी मोटर सायकल टीवीएस रायडर क्रं CG04 PL 9857 दिनांक 06-05-2024 को रात्रि करीबन 11-30 बजे मोटर सायकल टीवीएस रायडर क्रं CG04 PL 9857 को अपने घर के बाहर संतोषी नगर खमतराई मे खडी करके अपने घर अंदर सोने चला गया था
वापस दिनांक 07-05-2024 के सुबह करीबन 09-00 बजे आकर देखा तो जहां पर मैं अपनी मोटर सायकल टीवीएस रायडर क्रं CG04 PL 9857 खडी किया स्थान पर नही था मेरी मोटर सायकल टीवीएस रायडर क्रं CG04 PL 9857 जिसका इंजन नंबर AF9NP2022644,चेचिस नंबर MD625AF97P2N22962 जिसका मांडल 2023,काला रंग की किमती 30000/रू को
कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसका आसपास पता तलाश करते रहा नही मिलने पर आज दिनांक 16-05-2024 को रिपोर्ट लिखाने थाना आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं। अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।