Friday, September 19, 2025
महासमुंदमहासमुं बसना / 3 सड़क दुर्घटना के मामले मे 3 लोगो की...

महासमुं बसना / 3 सड़क दुर्घटना के मामले मे 3 लोगो की मौत बसना थाना मे आरोपियों के खिलाप एफ आई आर!

महासमुं बसना / 3 सड़क दुर्घटना के मामले मे 3 लोगो की मौत बसना थाना मे आरोपियों के खिलाप एफ आई आर!

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

1    -ग्राम गढपटनी आ रहा था मोटर सायकल को मसतराम सोनी चला / बसना में प्र0आर0 के अनुसार कि थाना बसना के मर्ग क्रमांक 18/24 धारा 174 जा0फौ0 की जांच किया। शिकायत कर्ता विक्रम सिंह ध्रुव जांच दौरान मर्ग के मृतक राजाराम सोनी पिता बंशीलाल सोनी उम्र 70 साल साकिन गढपटनी थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 के परिजन व गवाहनों का कथन लिया जिन्होने अपने कथन मे बताये कि दिनांक 18.10.2023 को मृतक अपने दामाद मसतराम सोनी निवासी कुडेकेल के मोटर सायकल क्र0 CG06 GC 2205 में ग्राम कुडेकेल से अपने घर ग्राम गढपटनी आ रहा था मोटर सायकल को मसतराम सोनी चला रहा था बसना से कुडेकेल मार्ग में स्थित पुल के पास पहुंचा था तभी मोटर सायकल चालक मसतराम सोनी ने अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाया जिससे मोटर सायकल फिसल गया जिससे राजाराम सोनी मोटर सायकल से गिर गया व उन्हें चोट आई जिनको ईलाज के लिये डायल 112 के माध्यम से शासकीय अस्पताल बसना लेकर आये थे जहां से रिफर करने पर मेकाहारा रायपुर लेकर गये व भर्ती करवाये थे जहां ईलाज दौरान दिनांक 28.10.2023 राजाराम सोनी की फौत हो गई जिस पर थाना मोदहापारा में मर्ग क्रमांक 00/638/2023 कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया जांच पर वाहन मोटर सायकल क्र0 CG06 GC 2205 के चालक मसतराम सोनी का कृत्य अपराध धारा 304 ए भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया जाता है!

 

2 / शिकायत पर जांच दौरान मर्ग के मृतिका तुलसा बाई पति पिताम्बर गोड उम्र 60 साल निवासी भूकेल  थाना बसना में सउनि के पद पर पदस्थ हूं कि थाना बसना के मर्ग क्रमांक 29/2024 धारा 174 That’s की जांच किया। अविनाश सिदार की शिकायत पर जांच दौरान मर्ग के मृतिका तुलसा बाई पति पिताम्बर गोड उम्र 60 साल निवासी भूकेल थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 के परिजन व गवाहनों का कथन लिया जिन्होने अपने कथन मे बताये कि दिनांक घटना 14/04/2024 के 23-30 बजे घटन स्थल एनएच 53 रोड भूकेल में किसी अज्ञात वाहन के ठोकर मारने से एक्सीडेंट होकर घायल अवस्था में रोड में पडी थी जिसे उपचार हेतु सीएचसी बसना लाया गया जहां डा0 द्वारा चेक करने पर मृत घेाषित किया गया कि अस्पताली मेमो सूचक द्वारा पेश करने पर थाना बसना में असल मर्ग क्रमांक 29/2024 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया मर्ग जांच में पाया गया कि दिनांक घटना समय को किसी अज्ञात वाहन के द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते मृतिका तुलसा बाई को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से आई चोट से फौत हुआ जो अपराध धारा 304(A) भादवि का घटित करना पाये जाने से अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाता है!

 

3 // तोषगांव थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 के प्रत्यक्ष दर्शी गवाह गगन वाधवा पिता प्रवीण वाधवा उम्र 23 साल साकिन बसना थाना बसना व पीयुष अग्रवाल  मैं थाना बसना में प्रआर के पद पर पदस्थ हूं कि थाना बसना के मर्ग क्रमांक 38/2024 धारा 174 जा0फौ0 की जांच किया। जांच दौरान मर्ग के मृतक वेणुधर साहू पिता स्व जलधर साहू उम्र 50 साल साकिन तोषगांव थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 के प्रत्यक्ष दर्शी गवाह गगन वाधवा पिता प्रवीण वाधवा उम्र 23 साल साकिन बसना थाना बसना व पीयुष अग्रवाल पिता सुनील अग्रवाल उम्र 19 साल साकिन बसना थाना बसना उपस्थित आये जिन्हे पुछताछ कर कथन लिया जो अपने कथन में बताये कि दिनांक 23.03.2023 को करीबन 05 से 05-30 बजे कन्हैया मोटर पार्टस के पास खडे थे उसी समय एक लाल कलर का HF डिलक्स मोटर सायकल बसना की तरफ से आ रहा था व एक प्लेटिना सोल्ड मोटर सायकल विपरीत दिशा से तेजी एवं लापरवाही पुर्वक चलाते हुए आया और HF डिलक्स मोटर सायकल को जोरदार टक्कर मारा जिससे HF डिलक्स का चालक गिर गया जिसे काफी चोंटे लगी थी जिसे ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल बसना ले गये मोटर सायकल प्लेटिना सोल्ड के चालक का कृत्य अपराध धारा 304(A) भादवि का घटित होना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है

 

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

CGPSC Exam Scam: आरती वासनिक समेत पांच आरोपी CBI की गिरफ्त में, आज होगी कोर्ट में पेशी

CGPSC Exam Scam: आरती वासनिक समेत पांच आरोपी CBI की गिरफ्त में, आज होगी कोर्ट में पेशी   छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(सीजीपीएसस) भर्ती परीक्षा घोटाले में...

हेल्थ प्लस

CG: सरायपाली ओम हॉस्पिटल में 20 सितम्बर को किडनी व मूत्र रोग पर विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर

CG: सरायपाली ओम हॉस्पिटल में 20 सितम्बर को किडनी व मूत्र रोग पर विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर सरायपाली। ओम हॉस्पिटल सरायपाली में 20 सितम्बर...