सराईपाली नगरपालिका के समस्त वार्डो के नालियो ,जल भराव छेत्र को चिह्नांकित कर बरसात पूर्व साफ़ सफ़ाई कर कीटनासक के छिड़काव हेतु संगम सेवा समिति ने कीटनाशक छिड़काव के लिए संगम ने दिया ज्ञापन
सराईपाली नगरपालिका के समस्त वार्डो के नालियो ,जल भराव छेत्र को चिह्नांकित कर बरसात पूर्व साफ़ सफ़ाई कर कीटनासक के छिड़काव हेतु संगम सेवा समिति संस्थापक प्रखर अग्रवाल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन दिया,एवं ध्यानाकर्षण कराया कि बरसात में वार्ड वासी परेशान ना हो इसलिए बरसात पूर्व ही नालियो की सफ़ाई कर कीटनासक का छिड़काव किया जाए,जिससे
मच्छर मक्खी के प्रकोप एवं डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से वार्ड वासीयो का धन जन का नुक़सान ना हो,मीडिया से बात करते हुए प्रखर ने बताया कि कई वार्ड वासीओ ने उन्हें फ़ोन परजानकारी दी कि उनके वार्ड में नालियो की नियमित सफ़ाई नहीं होती है जिससे मच्छर मक्खी की संख्या बढ़ती जा रही है अतः आगामी बरसात को देखते हुए समिति ने ज्ञापन देकर इस समस्या की ओर अधिकारियों का

ध्यानाकर्षण करवाया है एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोक शर्मा ने समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल को यह आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उक्त कार्य को आरंभ किया जाएगा,उक्त समय समिति के सदस्य तुषार सेन (अधिवक्ता) आशीष सेन (सांसद प्रतिनिधि)प्रखर शर्मा,विजय नाग, तरुण गड़तिया,आयुष साहू (पत्रकार) उपस्थितथे।
