पिथौरा / पथरला तिलकपुर मे दाह संस्कार रोड मे ही शौक नहीं मजबूरी कारण है अवैध कब्जा और अधिकारियों की कार्यवाही को लेकर सुस्ती?
महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पथरला के आश्रीत ग्राम तिलक पुर मे मे दाह संस्कार रोड किनारे ही किया जा रहा है ऐसा करना ग्रामीणों का शौक नहीं है उन्हें ऐसे करने के लिए मजबूर है चुकी समशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा है वहां डबल फ़सल लिया जा राह है शिकायत कर्ता ने बकायद इसकी शिकायत राजस्व विभाग से की है लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं किया जा राह है शिकायत के बाद अवैध कब्जा की केश कमिश्नर तक चला शिकायत कर्ता के अनुशार कमिश्नर से से उचित कार्यवाही के लिए पत्र भी जारी हुवा है लेकिन पिथौरा तहसीलदार द्वारा कार्यवाही को लेकर SDM से दिशा निर्देश मांगा गया माँगा गया है अब ज़ब तक ठोस कार्यवाही नहीं होता है लोगो को इसी तरह रोड किनारे ही दाह संस्कार करना पड़ेगा!
मामले मे पंचायत सचिव ने कहा की ग्रामीणों के लिए दाह संस्कार को लेकर परेशानी होती है राजस्व विभाग अगर बताती भूमि मुक्त कराती तो पाटकर दाह संस्कार के लिए जगह बनाया जाता!