Sunday, July 13, 2025
बलौदा बाजारबलौदाबाजार / करोड़ों रूपयों की ठगी आज 06 और आरोपियों को किया...

बलौदाबाजार / करोड़ों रूपयों की ठगी आज 06 और आरोपियों को किया गया गिरफ्तार / सोनाखान, चंदखुरी, सांकरा, शिवरीनारायण आदि में कई एकड़ जमीन भी है आरोपियों द्वारा खरीदा गया 70 नग हेली मशीन खरीदा गया!

बलौदाबाजार / कई एकड़ जमीन करोड़ों रूपयों की ठगी आज 06 और आरोपियों को किया गया गिरफ्तार द्वारा कुल ₹1,75,00,000 कीमत मूल्य का 70 नग हेली मशीन खरीदा गया!

 

करने वाले प्रकरण में की जा रही है आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी
● पुलिस द्वारा प्रकरण में
● आरोपियों द्वारा शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना रकम वापस करने का झांसा देकर की गई ठगी
● आरोपियों द्वारा करोड़ों रुपए की रकम शेयर मार्केट में किया गया खर्च
● ठगी की गई रकम में से आरोपियों द्वारा कुल ₹1,75,00,000 कीमत मूल्य का 70 नग हेली मशीन खरीदा गया
● साथ ही सोनाखान, चंदखुरी, सांकरा, शिवरीनारायण आदि में कई एकड़ जमीन भी है आरोपियों द्वारा खरीदा गया
● पुलिस द्वारा आरोपियों से विभिन्न बैंक खाता, एटीएम, नगदी रकम ₹81000 मोटरसाइकिल 01 एवं 01 ब्रेजा कार किया गया जप्त
● अभी तक की जांच कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में 04 अपराधिक प्रकरण दर्ज कर शासकीय शिक्षक आरोपी रामनारायण साहू सहित 10 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
● प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु, उनकी सरगर्मी से की जा रही है पता तलाश

गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. अनीता साहू उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम महकम चौकी सोनाखान
2. कुसुम रानी साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम महकम चौकी सोनाखान
3. अनिल शंकर साहू उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर जिला जांजगीर-चांपा
4. राम नारायण साहू उम्र 48 वर्षग्राम बिलारी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा
5. जानकी साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम महकम थाना कसडोल
6. देवनारायण साहू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम महकम थाना कसडोल

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना सांकरा/ संपत्ति की रजिस्ट्री कराने गए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, रायपुर में चल रहा इलाज

बसना सांकरा/ संपत्ति की रजिस्ट्री कराने गए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, रायपुर में चल रहा इलाज ग्राम दलालखार, थाना बसना...

हेल्थ प्लस

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क और त्वरित इलाज, शासन ने लागू की नई योजना

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क और त्वरित इलाज, शासन ने लागू की नई योजना रायपुर, छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के सड़क सुरक्षा...