बसना : वार्ड नं 04 बसना मे गली गलौच कर चाकू से मारपीट करने पर थाना में मामला दर्ज
मैं भुवनराम चौलिक वार्ड नं 04 बसना का निवासी हूं किराना दुकान का व्यवसाय करता हूं की दिनांक 27.04.2024 को रात करीब 10.25 बजे मेरे घर के बाहर गली में मेरा पुत्र निखील चौलिक एवं उसके दोस्त रजा, जुनैद, रीजवान के साथ खडे थे वही पास में एक आवारा कुत्ता था कुत्ता को मैं हमारे मोटर सायकल के पासींग लाईट को अप डाउन करके चीढा रहे थे
उसी समय समद खान आया और मेरे पुत्र निखील को मां बहन की गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर लाईट को क्यों अप डाउन कर रहा है कहते हुए झगडा विवाद कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे चाकू से मारने से मेरे पुत्र निखील के छाती एवं बांए पैर के जांघ में चोट आने के संबंध में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रहा हूं
कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 294,323,506 भादवि का अपराध घटित करना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया लिखित आवेदन नकल जैल है- प्रति श्रीमान थाना प्रभारी जी थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0, विषय- मेरे पुत्र निखील चौलिक को समद खान द्वारा चाकू से मारने के संबंध में, निवेदन है कि मैं भुवनराम चौलिक पिता मोहन साय चौलिक उम्र 40 साल वार्ड नं 04 बसना का निवासी हूं मेरे पुत्र निखील चौलिक कक्षा 10 वीं में पढता है

दिनांक 27.04.2024 के रात्रि 10.25 बजे को मेरे घर के बाहर गली में निखील,रजा, जुनैद, रिजवान व मोहल्ले के अन्य लोग बाहर में बैठे थे सामने में खडे कुत्ते को देखकर हमारे मोटर सायकल की लाईट चालू कर अप डाउन कर रहे थे इतने में समद खान के द्वारा मेरे पुत्र निखील को मां बहन की गंदी-गंदी गाली देते हुए झगडा किया और चला गया

पुन: कुछ समय बाद समद आया जान से मार दूंगा कहते हुए हाथ में रखे चाकू से मेरे पुत्र निखील को मारा जिसे छाती एवं बांए पैर के जांघ में चोंट आकर खुन निकल गया उसके बाद समद खान वहां से भाग गया घटना को रजा,जुनैद,रिजवान एवं अन्य लोग देखे सुने है कृपया उचित कार्यवाही करने की कृपा करें