बागबाहरा : जैन मंदिर मैदान के पास गाली गलौज कर मारपीट से चोट लगने पर थाना में मामला दर्ज
मैं विक्की राजपूत ग्राम हरनादादर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला हूं ,कक्षा 12वी तक पढा लिखा हू। कि दिनांक 28/04/2024 को शाम 7.58 बजे बागबाहरा के सोनू देवागंन फोन कर जैन मंदिर मैदान में बुलाया फिर में अपने भाई दीपक राजपूत और दोस्त सौरभ बंजारे एवं वेद चन्द्राकर के साथ जैन मंदिर मैदान को गया
जहां सोनू देवागंन अपने साथी अर्जुन गोस्वामी ,राजा सेन ,शिवा वगैरह के साथ था पुरानी रंजिश विषय को लेकर देखते ही मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली अश्लील गलौच करने लगा मेरे द्वारा क्यो गाली बक रहे हो बोलने पर गंदी गंदी गाली गुप्तार करते जान से मारने की धमकी देते हुये
सोनू देवागंन ,अर्जुन गोस्वामी ,राजा सेन ,शिवा राय वगैरह हाथ मुक्का , हाथ में पहने कड़ा ,हाथ में पकड़े स्पीकर एवं बीयर बाटल से मारपीट किया मारपीट से मेरे सिर के पीछे भाग में चोंट आयी है । घटना को दीपक राजपूत ,सौरभ बंजारे ,वेद चन्द्राकर ,निखिल चन्द्राकर देखे सुने एवं बीच बचाव किये है रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे । थाना में धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
